देश

इस तारीख से बंद होने जा रहा है ये बैंक, RBI ने कैंसिल किया लाइसेंस

मुंबई। Banking news : बैंकिग सेक्टर में इस बात की जमकर चर्चा चल रही है कि भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक पुणे स्थित रुपी सहकारी बैंक लिमिटेड 22 सितंबर से अपना बैंकिंग कारोबार बंद कर देगा। RBI की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बंबई उच्च न्यायालय  के 12 सितंबर, 2017 के आदेश के अनुपालन के तहत पुणे स्थित रुपी सहकारी बैंक लिमिटेड  के लाइसेंस को रद्द  करने का यह आदेश 10 अगस्त, 2022 से छह हफ्ते बाद प्रभावी हो जाएगा।

 

भारतीय रिजर्व बैंक ने 10 अगस्त, 2022 को रुपी सहकारी बैंक लिमिटेड पुणे का लाइसेंस रद्द कर दिया है। नितिन गडकरी ने शनिवार को बिजली क्षेत्र में विविधता लाने के लिए कृष‍ि की भू‍मिका को रेखांकित किया। कृषि के जरिए बिजली क्षेत्र में आएगी क्रांति, नितिन गडकरी ने बताया- सरकार इस दिशा में उठाने जा रही बड़ा कदम

 

Amit Shah In Raipur : गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में NIA कार्यालय का किया उद्घाटन

आरबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र के सहकारिता आयुक्त और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार से भी बैंक को बंद करने के लिए आदेश जारी करने और एक परिसमापक नियुक्त करने का अनुरोध किया गया है। बाम्‍बे हाईकोर्ट ने 2017 में 2014 की रिट याचिका संख्या 2938 (बैंक कर्मचारी संघ, पुणे बनाम महाराष्ट्र राज्य एवं अन्य), 2017 की रिट याचिका संख्या 9286 (नरेश वसंत राउत एवं अन्य बनाम महाराष्ट्र राज्य एवं अन्य) के संबंध में उक्‍त आदेश जारी किया था। इस आदेश के बाद आरबीआइ की ओर से की गई कार्रवाई के चलते बैंक 22 सितंबर से कारोबार करना बंद कर देगा।

 

भारतीय रिजर्व बैंक ने 21 फरवरी 2013 के निर्देश (UBD.CO. BSD-I/D-28/ 12.22.2018/ 2012-13) के तहत रूपी सहकारी बैंक लिमिटेड पुणे को कारोबार बंद करने के निर्देश के तहत रखा था। आरबीआई ने 26 अगस्त 2022 को जारी निर्देश में कहा कि इसकी वैधता समय-समय पर बढ़ाई गई थी।

Related Articles

Back to top button