Finance news

इस कंपनी के निवेशकों को मिल रहा है फाइनल Dividend होगी एक्स्ट्रा कमाई

dividend yield शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां समय-समय पर अपने शेयरधारकों को खुशखबरी देती हैं. इस दौरान कंपनी या तो डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट या फिर बोनस शेयर जारी करती है. तिमाही नतीजों का सीजन चल रहा है तो ऐसे में कंपनियां डिविडेंड का ऐलान कर रही हैं. शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी Gillette India Ltd के शेयरधारकों के लिए आज बड़ा दिन है, कंपनी ने शेयरधारकों के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. अगर आपके पास इस कंपनी के शेयर हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि इस फाइनल डिविडेंड की एक्स डेट क्या है.

Gillette Indian Dividend: क्या है एक्स डेट
कंपनी ने फाइनल डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. कंपनी की ओर से निवेशकों को 36 रुपए का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा और इसकी एक्स डेट आज यानी कि 10 नवंबर है. इसके अलावा कंपनी के फाइनल डिविडेंड की बुक क्लोजर डेट 12 नवंबर और रिकॉर्ड डेट 18 नवंबर तय की गई है.

Also Read शेयर बाजार के निवेशकों की आई मौज, कमाई के लिए आज से खुला ये IPO

Gillette Indian Dividend: किस दिन मिलेगा पैसा
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, शेयरधारकों को जिस दिन ये डिविडेंड मिलेगा वो डेट है 16 नवंबर 2022. अगर आपके पास इस कंपनी के शेयर हैं तो पहले आप डीमैट अकाउंट चेक कर लें, क्योंकि 16 नवंबर के दिन ही आपको फाइनल डिविडेंड की अमाउंट मिलेगी.

रिकॉर्ड डेट से पहले एक्स डेट जरूरी
dividend yield  बता दें कि अगर आप भी इस कंपनी के डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके डीमैट खाते में 10 नवंबर तक कंपनी के शेयर होने चाहिए. एक्स डिविडेंड डेट हमेशा रिकॉर्ड डेट से पहले की तारीख होती है. रिकॉर्ड डेट यानी कि वो डेट, जिस दिन कंपनी अपना रिकॉर्ड चेक करती है कि उस दिन तक कंपनी के शेयर किस-किस निवेशक के पास हैं.

Related Articles

Back to top button