देश

इस उद्देश्य से साइकिल से पूरा भारत घूम रहे ये दो युवा

राजस्थान के 2 युवा अपनी साईकिल से भारत भ्रमण पर निकल पड़े हैं। पर्यावरण बचाने का संदेश लेकर चले इन 2 युवाओं में 23 साल का दिलीप और 24 साल का विनोद शामिल है, जो अब तक 11 हज़ार किलोमीटर से ज्यादा साइकिल चलाकर 10 राज्यों से गुज़र चुके हैं। विनोद और दिलीप जहां भी जाते हैं वहां पेड़ लगाते हैं और लोगों से कम से कम अपने जन्मदिन पर पेड़ लगाने की अपील करते हैं

11 मार्च से अपनी साइकिल पर ही पूरे देश की यात्रा पर निकले विनोद और दिलीप अब तक 8 हज़ार से ज्यादा पेड़ लगा चुके हैं और उनका लक्ष्य देश में कम से कम 40 हजार पेड़ लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का है। अपनी साईकिल से पूरा देश नाप रहे इन युवाओं की साइकिल भी देखने लायक है। साईकिल के आगे और पीछे देशभक्ति का संदेश देते राष्ट्रध्वज लगे हुए हैं। साइकिल के कैरियर में सोलर पैनल लगा है, जिससे इसमें लगी बैटरी चार्ज होती है और ये अपने मोबाईल सहित गैजेट्स चार्ज कर लेते हैं और रात में लाईट भी जला लेते हैं।

दोनों युवाओं ने अपनी साइकिल में ही सोने बिछाने, पहनने ओढ़ने के कपड़े बांध रखे हैं। साथ में कुछ बर्तन और एक छोटा स्टोव भी है, जिससे वो जरुरत पड़ने पर खुद अपना खाना बनाकर खा लेते हैं। इन युवाओं की इतनी लंबी साइकिल यात्रा में तकलीफ भी कम नहीं हुई। ये बताते हैं कि रास्ते में उनका सामान और मोबाईल भी चोरी हो गया, लेकिन एमपी में आकर उन्हें बेहद अच्छा लगा क्योंकि यहां लोग उनका संदेश समझ भी रहे हैं और उनके साथ अच्छा बर्ताव भी कर रहे हैं।

विनोद और दिलीप कहते हैं कि वो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रदूषण से मुक्त अच्छा भारत बनाना चाहते हैं और इसी मकसद से उनकी ये साईकिल यात्रा जारी है। फिलहाल विनोद और दिलीप एमपी के जबलपुर से होते हुए छत्तीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं, जहां से वो पूर्वांचल के राज्यों में भी जाकर पर्यावरण बचाने की अलख जलाएंगे।

Related Articles

Back to top button