इन 3 खिलाड़ियों के लिए बड़ी मुसीबत बने ऋषभ पंत, खत्म कर दिया करियर!
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत मौजूदा समय में भारत के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायर होने के बाद पंत से अच्छा विकेटकीपर खिलाड़ी पूरे भारत में नहीं है. लेकिन पंत के अलावा कई ऐसे विकेटकीपर भारत में हैं जिन्हें अगर लगातार कुछ मौके दिए जाएं तो वो भी कमाल दिखा सकते हैं. लेकिन पंत की वजह से उनका करियर छोटी सी उम्र में ही खत्म होने की ओर है.
केएस भरत
आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने 69 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.58 की औसत से 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 20 अर्धशतक जमाए हैं. इतना ही नहीं वो एक तिहरा शतक भी बनाया है. आईपीएल 2021 में वह आरसीबी की टीम में शामिल थे और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टेस्ट टीम में भी जगह भी बनाई. लेकिन पंत इस वक्ट टीम से बाहर हैं. ऐसा होने के बाद भी वो डेब्यू तक नहीं कर पाए. पंत के चलते वो सिर्फ फर्स्ट क्लाल से स्टार बनकर भी रह सकते हैं.
ईशान किशन
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से हर साल बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन एक बेहतरीन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2020 में सिर्फ 14 मैचों में 57 की बेहतरीन औसत से 516 रन ठोक दिए थे. ऐसा ही कुछ प्रदर्शन उन्होंने 2021 सीजन में भी किया. जिसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में मौका दिया गया. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि ईशान भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और पंत के होते हुए उन्हें टीम में ज्यादा मौके मिलना काफी मुश्किल है. उन्हें एक ओपनर के तौर पर मौका जरूर दिया जाता है लेकिन रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे खिलाडियों के होते हुए उन्हें ज्यादा मौके मिलना मुश्किल है.
संजू सैमसन
संजू सैमसन एक बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं. काफी युवा होने के बाद भी वो अबतक आईपीएल में 3 शतक ठोक चुके हैं. लेकिन जिस तरह से पंत फॉर्म में चल रहे हैं कई बार सैमसन को नजरअंदाज कर दिया जाता है. सैमसन ने भारत के लिए अबतक 10 टी20 मैच खेले हैं, और एक वनडे मैच खेला है. लेकिन अभी तक इंटरनेशनल लेवल पर ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए हैं. अगर इसी तरह पंत अपनी फॉर्म में रहे तो सैमसन का करियर एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में तो नहीं बन पाएगा.