इन राशि वालों की धन-दौलत में होगी अपार बढ़ोतरी, पढ़े आज का अपना राशिफल

ग्रहों में युवराज कहे जाने वाले बुध 07 मार्च की सुबह 09 बजकर 35 मिनट पर कुंभ राशि की यात्रा समाप्त करके मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। यह राशि इनकी नीच राशि है, इसलिए मीन राशि के जातकों को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा।
मेष राशि
राशि से बारहवें व्यय भाव में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता क्योंकि, आपको अत्यधिक भागदौड़ और खर्च का सामना करना पड़ेगा। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा। शरीर के बाएं अंग में कहीं न कहीं पीड़ा अथवा एलर्जी का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा आर्थिक हानि का भी सामना करना पड़ेगा।
वृषभ राशि
राशि से एकादश लाभ स्थान में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव हर तरह से लाभदायक ही रहेगा। लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना तो होगी ही संतान के दायित्व की भी पूर्ति होगी। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति और प्रादुर्भाव के भी योग हैं। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा।
मिथुन राशि
राशि से दशम कर्म भाव में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव कार्य व्यापार में उन्नति तो कराएगा ही जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे।
कर्क राशि
राशि से नवम भाग्य भाव में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव भाग्योन्नति तो कराएगा ही धर्म और आध्यात्म के प्रति भी रुचि बढ़ेगी। ऐसे में कई तरह के ऐसे परिणाम आएंगे जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा। धार्मिक ट्रस्टों और अनाथालय आदि में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान-पुण्य करेंगे।
सिंह राशि
राशि से अष्टम आयु भाव में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जाएगा विशेष करके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से गुजरना पड़ेगा। दवा का रिएक्शन तथा चर्मरोग संबंधी बीमारी से बचें। कार्यक्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचें, बेहतर रहेगा कार्य संपन्न करें और सीधे घर आएं।
कन्या राशि
राशि से सप्तम दांपत्य भाव में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव अच्छा ही रहेगा विशेष करके वैवाहिक वार्ता सफल रहेगी। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से मेल-जोल बढ़ेगा।
तुला राशि
राशि से छठे शत्रुभाव गोचर करते हुए नीच राशि का बुध के अशुभ प्रभाव के फलस्वरुप कार्य बाधा की संभावना रहेगी। गुप्त शत्रुओं की अधिकता रहेगी।
वृश्चिक राशि
राशि से पंचम विद्या भाव में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव अप्रत्याशित सुखद परिणाम का सामना करवागा। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति और प्रादुर्भाव के भी योग बन रहे हैं।
धनु राशि
राशि से चतुर्थ सुख भाव में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव काफी उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। सफलताओं के बावजूद कहीं न कहीं पारिवारिक कलह और मानसिक और शांति का सामना करना ही पड़ेगा
मकर राशि
राशि से तृतीय पराक्रम भाव में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव आपके स्वभाव में सौम्यता लाएगा। अपनी ऊर्जाशक्ति और सूझबूझ से कठिन परिस्थितियों को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे। परिवार में विशेष करके छोटे भाइयों से अलगाव की स्थिति उत्पन्न होने दें।
कुंभ राशि
राशि से द्वितीय धन भाव में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव अप्रत्याशित परिणाम तो दिलाएगा ही आय के साधन बढ़ेंगे। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद है। अपनी वाणी कुशलता के बलपर कठिन हालात को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे।
मीन राशि
आपकी राशि में गोचर करते हुए नीच राशिगत बुध का प्रभाव स्वास्थ्य पर तो विपरीत प्रभाव डालेगा किंतु सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। वैवाहिक वार्ता सफल रहेगी। साझा व्यापार करने से परहेज करें।