इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट…

Weather Update Today : चक्रवात बिपरजॉय गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब राजस्थान पहुंच चूका है। भले ही गुजरातमे इसका प्रभाव कम हो गया हो, लेकिन देश के कई अन्य राज्यों में इसका और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस असर देखने के लिए मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला है। इसके साथ ही कई जगहों पर बारिश भी हुई है। अचानक हुई बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो दिन नॉर्थ-वेस्ट इंडिया और आसपास के मैदानी क्षेत्र में बारिश की संभावना है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आएगी। तापमान इस दौरान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
Weather Update Today : स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों में साउथ और मिडिल राजस्थान, मणिपुर, मेघालय, असम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में मीडियम से तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, नॉर्थ गुजरात, नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान, हरियाणा के कुछ इलाकों, सब-हिमालयन वेस्ट बंगाल, कोस्टल कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के कुछ इलाकों, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड और नॉर्थ-ईस्ट इंडिया के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
IMD ने जताई इन राज्यों में हलकी बारिश की संभावना
Weather Update Today : इसके अलावा आंतरिक कर्नाटक, गोवा, कोंकण और वेस्टर्न यूपी के कुछ इलाकों में हल्की से मीडियम बारिश हो सकती है। वेस्टर्न हिमालय, बिहार के कुछ इलाकों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की बारिश होने की संभावना है।
किस तरफ बढ़ रहा बिपरजॉय
Weather Update Today : बता दें कि, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय नॉर्थ-ईस्ट की ओर बढ़ा था और साउथ-वेस्ट राजस्थान में एक गहरे दबाव के इलाके में कमजोर हो गया। ये नॉर्थ-वेस्ट की दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा। यह डिप्रेशन में भी बदल सकता है। फिर उसके बाद कम प्रेशर के क्षेत्र में बदल सकता है।
Read more गुप्त नवरात्रि में करें ये उपाय, मिलेगी झोली भरकर खुशियां..
इन राज्यों में हुई बारिश
Weather Update Today : : गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों के दौरान भारत के कई राज्यों में मौसमी हलचल हुई। पिछले 24 घंटे में कच्छ और सौराष्ट्र में मध्यम से भारी वर्षा हुई। वहीं, केरल और सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं, नॉर्थ-ईस्ट, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड, कोंकण, गोवा, गुजरात, साउथ राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर के इलाके में हल्की से मध्यम बारिश हुई।