देश

इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका, जानें ताजा मौसम अपडेट….

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में बारिश होने की वजह से मौसम सुहाना हो गया है लेकिन बारिश की वजह से अन्नदाता जरूर परेशान हैं क्योंकि ये बारिश फसलों के लिए अच्छी नहीं है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि मई महीने के पहल हफ्ते में देश के कई राज्यों में बारिश और तूफान की आशंका बनी हुई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

बारिश की आशंका

आईएमडी ने आज भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश की आशंका को व्यक्त किया है और कहा है कि अगले चार -पांच दिनों तक मौसम का यही हाल दिल्ली में रहेगा, मतलब की मौसम गीला रहेगा और हवाएं चलेंगी।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम हुआ

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वैसे लगातार हो रही बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण भी कम हुआ है । The Central Pollution Control Board के मुताबिक आज सुबह दिल्ली के AQI की स्थिति निम्नलिखित थी…

 

 

Also read आज से बदले 6 बड़े नियम, जानें कितनी मिली आपको राहत….

 

 

न्यूज एजैंसी स्काईमेट ने ये कहा

Weather Forecastजबकि मौसम की जानकारी देने वाली निजी न्यूज एजैंसी स्काईमेट ने कहा कि आज से लेकर अगले तीन-चार दिनों तक विदर्भ, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम , मेघालय , मिजोरम, केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, यूपी-बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र , उत्तराखंड और हिमाचल में भी बारिश होगी, पहाड़ी स्थानों पर बर्फबारी संभव है तो वहीं मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश से पहले आंधी के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि बारिश की वजह से तापमान में कमी आएगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

 

Related Articles

Back to top button