रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
इण्डस इण्ड बैंक रायगढ़ के डिप्टी मैनेजर के पेन का पश्चिम बंगाल में फर्जी तरीके से उपयोग….शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में धोखाधड़ी का FIR दर्ज…..

Raigarh News रायगढ़ । कल दिनांक 21.07.2022 को थाना सिटी कोतवाली में इण्डस बैंक शाखा रायगढ़ में कार्यरत डिप्टी मैनेजर विश्वानाथ प्रधान (33 वर्ष) लिखित आवेदन देकर धोखाधड़ी का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । रिपोर्टकर्ता बताया कि बीते सत्र का आयकर रिर्टन फाईल करने के लिए अपने सीए को पेन कार्ड व आवश्यक कागजात दिया । सीए आयकर प्रोसेस कर जानकारी दिया कि मेरे पेन कार्ड नं0 BECPP8XXXX का दुरूपयोग कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कोलकाता पक्षिम बंगाल में फर्म खोलकर फर्जी तरीके से लेन देने किया है जिसका आयकर मेरे अर्जित धनराशि से कहीं ज्यादा है, इस कारण मैं अपना व्यक्तिगत लेन देन का वार्षिक आयकर रिर्टन फाईल नहीं कर पा रहा हूं। आवेदन पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 419, 420 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।