इटालियन लड़की के प्यार में दीवाने थे Saif, इस कारण टूटा था अमृता सिंह से रिश्ता!
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce Reason: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का अमृता सिंह (Amrita Singh) से तलाक लेकर करीना कपूर (Kareena Kapoor) से शादी करना तो हर कोई जानता है. लेकिन सैफ अली खान (Saif Ali Khan Relations) के इटालियन मॉडल से इश्क फरमाने के किस्से को बहुत कम लोग ही जानते हैं. सैफ अली खान अमृता सिंह (Saif Ali Khan and Amrita Singh) से शादीशुदा होते हुए और दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम के पिता होते हुए भी इटालियन मॉडल रोजा कैटलानो के प्यार में पड़ गए थे. फिल्मी गॉसिप गलियारों की मानें तो अमृता सिंह और सैफ अली खान (Saif and Amrita Divorce) के रिश्ते में खटास आने का कारण एक्टर का अफेयर ही था.
सैफ-रोजा का इस कारण टूटा था रिश्ता!
सैफ अली खान (Saif Ali Khan Girlfriend), अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद रोजा कैटलानों संग रिलेशनशिप में आ गए थे. लेकिन साल 2007 में रोजा के दिए एक इंटरव्यू ने पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोजा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सैफ ने उन्हें अंधेरे में रखा था. सैफ ने उन्हें नहीं बताया था कि वह शादीशुदा हैं. रोजा ने कहा था- जब वह इंडिया आईं तब उन्हें पता लगा कि सैफ अपने घर नहीं कहीं और रहते हैं औऱ मुझसे मिलने के बाद उनका डिवोर्स हुआ है औऱ वह दो बच्चों के पिता हैं. रोजा और सैफ की लव स्टोरी का खात्मा यहीं हो गया.
Also Read छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
रोजा के बाद करीना कपूर संग छोटे नवाब ने बसाया घर
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce Reason: सैफ अली खान (Saif Ali Khan Girlfriends) और रोजा का रिश्ता टूटने के बाद छोटे नवाब की जिंदगी में करीना कपूर (Kareena Kapoor) की एंट्री हुई. ‘टशन’ फिल्म के सेट पर करीना कपूर और सैफ (Kareena Kapoor and Saif Ali Khan Love Story) दोनों का इश्क परवान चढ़ा था. इसी के बाद सैफ और करीना ने डेट करना शुरू कर दिया और फिर शादी कर ली. आज करीना कपूर और सैफ अली खान (Kareena-Saif Children) दो बच्चों के माता-पिता हैं.