रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

इंदिरा गांधी साम्प्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द्र पुरस्कार योजना के लिए 6 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

Raigarh News रायगढ़, 26 सितम्बर 2022/ राज्य शासन द्वारा साम्प्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने वाले शासकीय सेवकों, व्यक्तियों, अशासकीय संस्थाओं में इंदिरा गांधी साम्प्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द पुरस्कार योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 के लिए 6 अक्टूबर 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदक आवेदन पत्र नियत तिथि तक जिला कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। शासकीय सेवकों, व्यक्तियों, अशासकीय संस्थाओं जिन्होंने राज्य स्तर पर साम्प्रदायिक सौहार्द बढ़ाने तथा साम्प्रदायिक उपद्रव की रोकथाम के लिए प्रभावी एवं रचनात्मक कार्य किए है,

Alos Read Gold rate today: रुपए के रिकॉर्ड लो पर पहुंचने के बीच डिस्काउंट पर मिल रहा है सोना, जानिए आज का ताजा भाव

Raigarh News  प्रथम पुरस्कार तथा जिन्होंने घटना स्थल या स्थानीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य एवं सेवाओं से साम्प्रदायिक सौहाद्र्र व सदभावना बनाने का कार्य किया हो, द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा। आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ इस क्षेत्र में किए गए कार्याे के प्रमाण सहित पूर्ण ब्यौरा जिले के कलेक्टर को सौंपेगे। शासकीय सेवकों के लिए प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार एक-एक व्यक्ति को पदक व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। अशासकीय संस्था या कार्यकर्ता के लिए प्रथम पुरस्कार एक व्यक्ति को 25 हजार रूपये एवं पदक व प्रशस्ति पत्र तथा द्वितीय पुरस्कार एक व्यक्ति को 10 हजार रुपये एवं पदक व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button