मनोरंजन

इंडिया की सबसे महंगी फिल्म होगी Project K, इस दिन आएगा टीजर

Project K मुंबई । रिबेल स्टार प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म Project K को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। Project K इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। Project K को नाग अश्विवन डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म में रिबले स्टार प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण भी दिखाई देने वाले है। साउथ सुपरस्टार कमल हासन Project K में सुपर विलेन का रोल प्ले करने वाले है।

Read more: Raigarh News: केलो है तो कल है…हरेली तिहार से हरियाली प्रसार का आगाज

Project K का पहला लुक और छोटा सा टीजर 20 जुलाई को आएगा। 20 जुलाई को ही फिल्म के नए रिलीज डेट की घोषणा होगा। कमल हासन ने इस फिल्म में काम करने के लिए 60 करोड़ से भी ज्यादा की फीस ली है। फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के कल्कि अवतार से इंस्पायर होगी। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ये एक साइंस फिक्शन फिल्म होने वाली है। जिसे 2024 में रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button