बिजनेस

इंडियन बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज,

FD Rate hike :आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्‍याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. वहीं, पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक (Indian Bank) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इंडियन बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी  इंडियन बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी

29 अक्टूबर, 2022 से नई दरें प्रभावी
इंडियन बैंक की नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम एफडी पर लागू होंगी. बैंक की नई ब्याज दरें 29 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं. बदलाव के बाद, बैंक ने 1 वर्ष से 5 वर्ष या उससे अधिक अवधि में मैच्योर होने वाली जमाराशियों पर ब्याज दरों में 90 बीपीएस तक की वृद्धि की. इंडियन बैंक अब 7 दिनों से लेकर 5 वर्षों से ज्यादा में मैच्योर होने वाली जमाराशियों पर 2.80% से 6.30% ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है. 2 साल से लेकर 3 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमाओं पर अब इंडियन बैंक में अधिकतम 6.50% ब्याज दर प्राप्त होगी

Read more:दिल्ली-एनसीआर की हवाओं में घुला ‘जहर’, गैस चैम्बर में रहने को लोग हुए मजबूर

इंडियन बैंक की ब्याज दरें

 FD Rate hike :7 से 14 दिन- 2.80 फीसदी15 से 29 दिन-    2.80 फीसदी30 से 45 दिन- 3.00 फीसदी46 से 90 दिन- 3.25    फीसदी91 से 120 दिन- 3.50 फीसदी121 से 180 दिन- 3.85    फीसदी181 दिन से 9 महीने से कम- 4.50 फीसदी9 महीने से 1     साल से कम- 4.75 फीसदी1 साल- 6.10 फीसदी1 साल से    ज्यादा 2 साल से कम- 6.30 फीसदी2 साल से 3 साल से कम-   6.50 फीसदी3 साल से 5 साल से कम- 6.40 फीसदी5 साल-   6.40 फीसदी5 साल से ज्यादा- 6.30 फीसदी

 

 

Related Articles

Back to top button