मनोरंजन

इंटरव्यू में कपिल ने की खुलकर बात बोले- कई बार आए सुसाइड के ख्याल..कोई था ही नहीं अपना जो समझाता!

Kapil Sharma News: कपिल शर्मा हंसाते हैं और खूब हंसाते हैं. तभी तो उनके भीतर के दर्द को कभी दर्शक समझ ही नहीं पाए. हंसने और हंसाने वाला कभी रो भी सकता है ये भला कौन जानता था. लेकिन अब लेटेस्ट इंटरव्यू में कपिल ने खुलकर बात की और हंसने से ज्यादा उस फेज के बारे में बताया जब उन्होंने जिंदगी में उतार चढ़ाव देखे. ये दौर था 2017-18 का जब कपिल को इतना अकेलापन महसूस होने लगा कि वो डिप्रेशन तक में चले गए थे और उस वक्त उन्हें सुसाइड जैसे ख्याल भी आने लगे थे.

जिंदगी के मुश्किल दौर पर की चर्चा
कपिल शर्मा ने कामयाबी खूब देखी और फिर जब वो अर्श से फर्श पर आए तो जिंदगी का काला दौर शुरू हुआ. उस वक्त कपिल शर्मा की शादी भी नहीं हुई थी जिससे वो अपना दुख अपने अंदर ही रखते रहे क्योंकि कुछ भी बताकर वो मां को भी दुखी नहीं करना चाहते थे. कपिल शर्मा ने इंटरव्यू में बताया कि उस वक्त पता भी नहीं चलता था कि जो भी आसपास है वो आपका भला चाहता है या फिर फायदे के लिए है. क्योकि घर में कोई था ही नहीं, समझाने के लिए. उस वक्त कपिल अकेलेपन के इस कदर शिकार हो गए कि उन्हें सुसाइड तक के ख्याल आने लगे थे.

खूब मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचे हैं कपिल
Kapil Sharma News वो कहते हैं ना कि कामयाबी सौगात में नहीं मिलती बल्कि इसे कमाना पड़ता है. कपिल ने इसे हासिल करने के लिए खूब मेहनत की. फर्श से उठे कपिल ने रियलिटी शो में हिस्सा लिया. जीते और फेमस हो गए लेकिन असल पॉपुलैरिटी मिली कॉमेडी सर्कस से. जिसमें उनके अलग-अलग एक्ट देखकर लोगों खूब हंसे और देखते ही देखते कपिल की गिनती बड़े सेलेब्रिटीज में होने लगी. वो अपने दौर के कॉमेडियंस को पीछे छोड़ते रहे और खुद आगे निकलते रहे. रही सही कसर पूरी कर दी कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ने जिन्होंने कपिल को बड़ा स्टार बना दिया.

Related Articles

Back to top button