बिजनेस

आम जनता के लिए खुशखबरी, सस्ता हो गया सरसों का तेल

Edible Oil Price Updateखाने वाले तेल की लगातार बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सरकार की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही किसानों की हर दिन बढ़ रही लागत को कम करने के लिए सरकार की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं. इन सबके बीच में आज सरसों, मूंगफली और बिनौला तेलों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. वहीं, पाम तेल की कीमतें जस की तस बनी हुई है. आइए आपको बताते हैं कि आज सरसों और मूंगफली तेल कितना सस्ता हो गया है-

क्यों सस्ता नहीं हो पा रहा खाने वाला तेल?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुल्क मुक्त आयातित तेल से देश को कोई फायदा नहीं हो रहा है. इसके अलावा उपभोक्ताओं को सूरजमुखी और सोयाबीन तेल को प्रीमियम जमा करके खरीदना पड़ रहा है. वहीं, शुल्कमुक्त आयात छूट से सरकार के राजस्व को भी नुकसान हो रहा है. इसी वजह से खाने वाला तेल सस्ता नहीं हो पा रहा है.

Read more:छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए कई जिलों के DSP

किसानों की बढ़ रही है लागत
खाने के तेल के रेट्स लगातार बढ़ रहे हैं और इसकी वजह से किसानों की लागत में लगभग 25 फीसदी का इजाफा हो चुका है. लागत बढ़ने की वजह से किसानों को दूध के पूरे दाम निकालने में भी परेशानी आ रही है.

30-70 रुपये तक सस्ता हो जाएगा खाने का तेल
Edible Oil Price Update सूत्रों ने बताया है कि सरकारी पोर्टल पर तेल के रेट्स यानी एमआरपी नियमित तौर पर डालने से खाने वाले तेल की कीमतें कम होंगी. इसके साथ ही लोगों को अपडेट भी मिलता रहेगा. सामान्यत खाने वाले तेल की कीमतों में 30-70 रुपये प्रति लीटर तक की गिरावट आ सकती है.

आइए चेक करें खाने वाले तेल के लेटेस्ट रेट्स- 

>> सरसों तिलहन – 6,620-6,670 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली – 6,605-6,665 रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,620 रुपये प्रति क्विंटल
>> मूंगफली रिफाइंड तेल 2,465-2,730 रुपये प्रति टिन
>> सरसों तेल दादरी- 13,140 रुपये प्रति क्विंटल
>> सरसों पक्की घानी- 1,195-2,125 रुपये प्रति टिन
>> सरसों कच्ची घानी- 2,055-2,180 रुपये प्रति टिन
>> तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,450 रुपये प्रति क्विंटल
>> सीपीओ एक्स-कांडला- 8,450 रुपये प्रति क्विंटल
>> बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,600 रुपये प्रति क्विंटल
>> पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल
>> पामोलिन एक्स- कांडला- 9,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन दाना – 5,530-5,630 रुपये प्रति क्विंटल
>> सोयाबीन लूज- 5,275-5,295 रुपये प्रति क्विंटल
>> मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल

Related Articles

Back to top button