देश

आम आदमी को एक और बड़ा झटका, अमूल और मदर के बाद यह दूध भी हुआ मंहगा

भोपालः Sanchi milk also became expensive दीपावली से पहले आम आदमी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। अमूल के बाद अब सांची ब्रांड के दूध के दाम में भी बढ़ोतरी हो गई गई। सांची के गोल्ड वेरिएंट का दूध गुरुवार से दो रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा। वहीं डायमंड दूध और फुल क्रीम दूध के 500 ml पैकेट पर बढ़ाए 1 रू दाम बढ़ाए गए हैं। ये नए दाम गुरुवार से लागू होंगे।

Read more:Vaishali Thakkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में आरोपी राहुल गिरफ्तार

Sanchi milk also became expensive बता दें कि इससे पहले अभी तीन दिन पहले ही अमूल-मदर डेयरी ने दो रुपए प्रति लीटर तक दाम बढ़ाए थे। इसके बाद सांची ने भी कीमतें बढ़ा दीं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और बुंदेलखंड सहकारी दुग्ध संघ ने रेट बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए। बता दें कि भोपाल समेत इन जिलों में रोजाना तीन से लेकर 3.25 लाख लीटर सांची दूध की खपत है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में खुले दूध का भी कारोबार है। वहीं अमूल, मदर डेयरी व अन्य ब्रांड का दूध भी बाजार में उपलब्ध है।

 

Related Articles

Back to top button