आबकारी उपनिरीक्षक रायगढ़ शहर आशीष उप्पल ने जूटमिल चौकी क्षेत्र की महिला फूलेश्वरी सोनवानी के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब जप्त कर जेल दाखिल की कार्यवाही की*

माननीय कलेक्टर श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में और सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रकाश पाल के निर्देशन में अवैध महुआ शराब विक्रेताओं पर लगातार कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल की टीम कर रही है।।
आज दिनांक 10.4.22 को मुखबिर की सूचना पर कि चौकी जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत गांधी नगर वार्ड क्रमांक 33 निवासी फूलेश्वरी सोनवानी पति चंद्रकुमार सोनवानी उम्र 35 वर्ष अपने घर से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब की बिक्री कर रही है,, मुखबीर की सूचना की विश्वसनीयता पर फूलेश्वरी सोनवानी के घर छापा मारा गया.. घर की तलाशी में एक कमरे में से 7 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)34(2)59(क)के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से माननीय न्यायालय ने जेल दाखिल का आदेश दिया।।
उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक रायगढ़ शहर आशीष उप्पल द्वारा की गई एवं हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक जीतेश नायक, प्रवीण जांगड़े एवं महिला आरक्षक गीतादेवी कमल उपस्थित रहे।



