खेल

आज होगा IPL 2023 का मेगा फाइनल, धोनी या हार्दिक में कौन मारेगा बाजी?

IPL 2023 Final CSK vs GT: करीब दो महीने तक चले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का फैसला आज (28 मई) हो जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच टक्कर होगी. यह फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.

 

चेन्नई पहला क्वालिफायर जीतकर सबसे पहले फाइनल में पहुंची थी. मगर गुजरात ने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में एंट्री की. इसी के साथ IPL इतिहास का एक ऐसा अद्भुत संयोग बन गया है, जो अब तक नहीं बना है. इसे अद्भुत रिकॉर्ड भी कह सकते हैं.

 

यह रिकॉर्ड ओपनिंग मैच और फाइनल से जुड़ा है. दरअसल, आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब ओपनिंग मैच खेलने वाली दोनों टीमें उसी सीजन के फाइनल में पहुंची हों. यह रिकॉर्ड गुजरात के फाइनल में पहुंचने के साथ ही बनना तय हो गया है. अब दोनों टीमों के मैदान पर उतरने के साथ ही इस रिकॉर्ड पर मुहर लग जाएगी.

बता दें कि मौजूदा सीजन का ओपनिंग मैच चेन्नई और गुजरात के बीच ही 31 मार्च को अहमदाबाद में खेला गया था. तब गुजरात ने वो मुकाबला 5 विकेट से जीता था. इसके बाद चेन्नई और गुजरात की टक्कर क्वालिफायर-1 में भी हुई. जहां चेन्नई ने जीत दर्ज कर बदला लिया और फाइनल में भी एंट्री की.

 

चेन्नई टीम 4 बार, जबकि गुजरात टीम 1 बार चैम्पियन बनी

 

IPL में सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस (MI) के नाम है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने ये सभी खिताब 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 सीजन में जीते हैं. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने दूसरे सबसे ज्यादा 4 बार (2010, 2011, 2018, 2021) खिताब जीते हैं.

 

हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने दो बार (डेक्कन चार्जर्स 2009, सनराइजर्स हैदराबाद 2016) खिताब जीता है. गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दो बार (2012, 2014) चैम्पियन बनी. इन तीनों टीमों के अलावा राजस्थान रॉयल्स (2008) और गुजरात टाइटन्स (2022) ने 1-1 बार खिताब जीता है.

 

Also read Rs 2000 रुपये का नोट बदलवाना है तो जान लीजिए SBI, HDFC, ICICI बैंक के ये नियम….

 

 

IPL 2023 Final CSK vs GTIPL ओपनिंग मैच से जुड़े खास आंकड़े

 

– सिर्फ 5 बार (2011, 2014, 2015, 2018, 2020) पहला मैच खेलने वाली टीम चैम्पियन बनी

– सिर्फ 3 बार (2011, 2014, 2018) पहला मैच जीतने वाली टीम चैम्पियन बनी

– सिर्फ 2 बार (2015, 2020) पहला मैच हारने वाली टीम चैम्पियन बनी, दोनों बार ये कारनामा मुंबई टीम ने किया है.

 

Related Articles

Back to top button