आज से संसद का बजट सत्र, राष्ट्रपति रामनाथ दोनों सदनों को करेंगे संबोधित
नई दिल्ली। Budget session of Parliament from today : आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। बजट सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगा। राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। इसके बाद मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेगी।
बता दें कि शुरुआती दो दिनों को छोड़ कर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दो पालियों में चलेगी।वहीं आज राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी। सोमवार को ही दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।
मंगलवार को आएगा बजट
Budget session of Parliament from today : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार सुबह 11 बजे लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी। यह लगातार दूसरा आम बजट है जो अर्थव्यवस्था पर कोरोना के साये के बीच पेश हो रहा है। वित्त मंत्री के सामने कोरोना के कारण चुनौतियों का सामना कर रही अर्थव्यवस्था को संभालने के साथ मध्य और गरीब वर्ग को राहत देने की है।