टेक्नोलोजी

आज लॉन्च होगी देश की सबसे सस्ती Electric car

 Electric car:अगर आप किफायती इलेक्ट्रिक कार के इंतजार में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मुंबई बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी पीएमवी इलेक्ट्रिक आज यानी 16 नवंबर को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EaS-E लॉन्च करेगी। ये ई-कार माइक्रो कैटेगरी की होगी।  इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 4 लाख रुपए के आस पास हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी।

 सिंगल चार्ज में मिलेगी 160 किलोमीटर की रेंज
इस कार में 10 Kwh की क्षमता का लिथियम फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया है जो कि तकरीबन 20hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार की बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटे का समय लगेगा और ये कार सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी।

Read more:भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका

मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर
इस कार में रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग, रिमोट पार्किंग असिस्ट, OTA अपडेट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलेंगे हैं। इस कार को आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके रिमोट के जरिए कार के एयर कंडिशन (AC), हॉर्न, विंडो और लाइट्स को भी कंट्रोल कर सकेंगे।

इसमें 4 दरवाजे दिए गए हैं। हालांकि आगे की तरफ सिर्फ एक सीट और पीछे की तरफ भी एक ही सीट होगी। यानी इस कार में एक साथ सिर्फ दो लोग ही सफर कर सकेंगे। इस कार का व्हीलबेस 2,087 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी होगा।

 Electric car:कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस छोटी कार की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसे ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से महज 2,000 रुपए में बुक कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button