Finance news

आज लाल निशान में कारोबार की शुरुआत, 61000 नीचे खुला सेंसेक्स….

Stock Market Update: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स लाल निशान में हैं. सेंसेक्‍स करीब 250 अंक कमजोर दिख रहा है. वहीं निफ्टी 18100 के नीचे ट्रेड कर रहा है. आज कारोबार में मेटल और रियल्‍टी शेयरों में सबसे ज्‍यादा कमजोरी दिख रही है. ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में बिकवाली है. जबकि बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए थे. फिलहाल सेंसेक्‍स में 240 अंकों की कमजोरी है और यह 60805 के लेवल पर है. जबकि निफ्टी 75 अंक टूटकर 18091 के लेवल पर है.

आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्‍टर में गिरावट है. निफ्टी पर मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स में आधे फीसदी से ज्‍यादा कमजोरी है. बैंक, ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल, समेत ज्‍यादातर इंडेक्‍स लाल निशान में हैं. फार्मा इंडेक्‍स में मामूली बढ़त है.

 

Also Read 4 आरक्षक निलंबित किए गए, एसपी को मिली थी काम में लापरवाही बरतने की शिकायत …

 

Stock Market update हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्‍स 30 के 23 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, NTPC, HDFCBANK, RIL, SUNPHARMA, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, BAJAJFINSV, Airtel, TCS, Titan, Infosys, HUL, Tech Mahindra शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button