देश
आज राजधानी समेत 10 जिलों में बारिश के आसार

भोपाल। possibility of rain in 10 districts : मध्यप्रदेश में आज पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम का मिजाज बदल गया है, मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में आज बारिश हो सकती है। भोपाल समेत 10 जिलों में हल्की बारिश के आसार है। इस दौरान गर्मी से हल्की राहत मिलेगी, 26 अप्रैल के बाद एक बार फिर पारा बढ़ेगा। भोपाल में 42.5℃, इंदौर में 40.2℃, जबलपुर में 42.5℃ और ग्वालियर में 42.6℃ अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है।
possibility of rain in 10 districts : इंदौर में भी मौसम का मिजाज फिर बदल गया है, बादलों के कारण आज तापमान में कमी आएगी, अधिकतम पारा 40.2 डिग्री रहेगा। जम्मू कश्मीर की तरफ से आए पश्चिम विक्षोभ का असर दिख रहा है



