आज भी कई जिलों में हो सकती है बारिश, बदले मौसम ने दी गर्मी से राहत

भोपाल/रायपुर। rain in many districts even today: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पारा लुढ़क गया है, बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी से गर्मी से राहत मिली है, राजधानी भोपाल में 1 दिन में 7℃ पारा लुढ़क गया है। आज भी यहां कई जिलों में हो बारिश सकती है, प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में बूंदाबांदी के आसार है।
rain in many districts even today: राजधानी भोपाल में आज भी बादल छाए रहेंगे। वहीं जबलपुर, रीवा मंडल, सागर में भी तापमान में गिरावट हुई है। भोपाल में 35.5℃,इंदौर में 33.1℃ रहा तापमान, जबलपुर में 41℃ और ग्वालियर में 38.8℃ तापमान दर्ज हुआ है।
छत्तीसगढ़ के इस जिले में कार में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
इधर छत्तीसगढ़ में बीती रात हुई बारिश से प्रदेश के तापमान में गिरावट आई है,बीती शाम से ही तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। प्रदेश के कई जिलों में हुई हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
रायपुर में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, यहां आज भी बारिश होने की संभावना है, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग में बारिश की संभावना है, तीनो संभाग में अंधड़ की भी आशंका जताई है, तापमान में लगभग 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है ।