बिजनेस

आज फिर घट गए सोने-चांदी के दाम, चैक करें लेटेस्ट रेट…

Gold Silver Rate Today: सोना और चांदी के दाम में इस हफ्ते फिर गिरावट देखी जा रही है और ये ऊपरी स्तरों से काफी नीचे आकर ट्रेड कर रहे हैं. सोना और चांदी के रेट में बीते शुक्रवार को भी काफी गिरावट दर्ज की गई थी. सोना और चांदी के रेट में ये गिरावट ग्लोबल डिमांड के कम होने के चलते आ रही है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कैसे हैं सोने के दाम

आज एमसीएक्स पर सोना करीब 120 रुपये की गिरावट पर बना हुआ है. सोना 117 रुपये फिसलकर 59192 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है और इसमें 0.20 फीसदी की गिरावट बनी हुई है. सोना नीचे में 59172 रुपये तक गिरा है और ऊपर में 59255 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट तक गया था. सोने के ये दाम इसके अगस्त वायदा के लिए हैं.

 

एमसीएक्स पर चांदी कितनी सस्ती

एमसीएक्स पर चांदी के दाम फिसल गए हैं और ये 320 रुपये की गिरावट के साथ 74650 रुपये प्रति किलो पर है. चांदी में आज 0.43 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. नीचे में चांदी 74620 रुपये प्रति किलो तक गई थी और ऊपर में इसके रेट 74800 रुपये प्रति किलो तक पहुंचे थे. चांदी के ये रेट इसके सितंबर वायदा के लिए हैं.

 

 

Read More अगले महीने त्योहारों की भरमार, जानें कितना दिन बंद रहेंगे बैंक…

 

 

क्यों आ रही है सोने-चांदी में ये गिरावट

Gold Silver Rate Today:अमेरिका में फेडरल रिजर्व की बैठक होने वाली है और माना जा रहा है कि फेड एक बार फिर ब्याज दरों में इजाफा कर सकता है. फेडरल रिजर्व की प्लानिंग है कि ब्याज दरों को फिर से बढ़ते हुए क्रम में लाया जाए क्योंकि यूएस में महंगाई के आंकड़ों में दोबारा तेजी देखी जा रही है. फेड के दरें बढ़ाने की संभावना से डॉलर इस समय तेजी पर है और जब-जब डॉलर के दाम चढ़ते हैं तो कीमती मेटल्स के दाम में गिरावट आती है. यही कारण है कि इस समय सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स अपने निचले दायरे में कारोबार कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button