राशिफल (Aaj Ka Rashifal)

आज का दिन रहेगा बहुत भाग्यशाली, घर में धन आगमन का बन रहा योग

Horoscope Today 31 October 2023: आज का दिन सभी राशियों के लिए बेहद खास होने जा रहा है. आज आपके अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं. साथ ही कहीं से धन आगमन का भी योग बन रहा है. आइए जानते हैं कि आज सभी 12 राशियों का राशिफल कैसा रहने वाला है.

मेष – मेष राशि के लोग काम करने के लिए अपनी पीठ को मजबूत और बुद्धि को सक्रिय रखें क्योंकि बॉस की ओर से आज आपको कठिन कार्य मिल सकते हैं. युवाओं की बातें दूसरे के दिल को चोट पहुंचा सकती है, इसलिए आज उतना ही बोले जितने की जरूरत हो. छोटे भाई बहनों की मदद के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहें, वह आपके पास कभी भी मदद के लिए आ सकते हैं. वाहन के बिगड़ने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, नियमित तौर पर सर्विसिंग कराते रहें.

वृष – इस राशि के लोग कार्यस्थल पर खुद को विवाद से दूर रखें और साथ ही दूसरों के विवादों में हस्तक्षेप करने से भी बचें. विद्यार्थी वर्ग के जिन विषयों पर पकड़ कमजोर है उन्हें उस पर ज्यादा फोकस करना चाहिए, जिससे परीक्षा परिणाम अच्छे हासिल हो सके. संयुक्त परिवार में रहने वालों को विवाद के प्रति सजग रहना होगा, ध्यान रखें कोई भी फैसला एकतरफा न लें. डॉक्टर के सलाह से दवाएं और जरूरी परहेज बनाए रखें, तभी आप जल्दी स्वस्थ हो सकेंगे.

मिथुन – मिथुन राशि के नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को वेब पोर्टल का सहारा भी लेना चाहिए, संभावना है कि इसके माध्यम से आपको योग्यता अनुसार नौकरी मिल सकेगी. बीते समय की गई युवाओं द्वारा मेहनत आज के दिन फल दे सकती है, इसलिए हमेशा मेहनत करते रहे जिसका फल आज नहीं तो कल जरूर मिलेगा. वर्किंग महिलाओं को अपने सौंदर्य की ओर भी ध्यान देना चाहिए इसके लिए पार्लर आदि जा सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन सामान्य है, पुराने रोगों में भी आराम मिलने की संभावना दिखाई दे रही है.

कर्क – इस राशि के लोगों को आज अपने काम के साथ अन्य कर्मचारियों के काम की कमान को भी संभालना पड़ सकता है. घर की कुछ जिम्मेदारियों का बोझ अब युवाओं के कंधों पर भी आ सकता है, जिम्मेदारियां से घबराने के बजाय उसे निभाने का प्रयास करें. छोटे बच्चों के खेलते समय सावधान रहें, क्योंकि गिरकर उन्हें गंभीर चोट लगने की आशंका है. सेहत में आंखों की समस्या को नजरअंदाज करने से बचें, क्योंकि आंखों का दर्द कब सिर दर्द बन जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा.

सिंह – सिंह राशि के लोगों को नौकरी को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, यदि आत्मबल मजबूत रखेंगे तो सभी चुनौतियों को पार करने में सफल भी रहेंगे. सरकार द्वारा नागरिक के लिए जो भी नियम बनाए गए हैं उसे आपको भी स्वीकार करना चाहिए, नियमों का उल्लंघन करने पर आपको आर्थिक दंड तक अदा करना पड़ सकता है. जीवनसाथी को यदि माइग्रेन की समस्या है तो संभल कर रहने की सलाह दें. जितना हो सके उनसे तनावपूर्ण बातों को दूर रखें. हेल्थ में बदलता मौसम बीमार कर सकता है लापरवाही न बरतें. मरीज सजगता से दिनचर्या का पालन करें.

कन्या – इस राशि के लोग एक बात का ध्यान अवश्य रखें की ऑफिशियल बातों को दूसरों से शेयर न करें. युवाओं के लिए जरूरी है कि वह अपने नए प्रोजेक्ट की प्लानिंग और एग्जीक्यूशन को लेकर गंभीरता से काम करें. घर के बड़े बुजुर्गों की बातों को महत्व दें और उन्हीं के अनुसार चलने का प्रयास भी करें. स्वास्थ्य में पहले अगर आपको कहीं चोट लगी है तो आज पुनः चोट पर चोट लगने की आशंका है.

तुला – तुला राशि के नौकरीपेशा लोगों को सहकर्मियों के साथ, खास तौर पर महिला सहकर्मी के साथ तालमेल बनाकर चलना चाहिए. ऐसे युवा वर्ग जो राजनीति क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें अपने नेटवर्क को मजबूत रखना होगा, दूसरी ओर यह भी ध्यान देना होगा की विश्वसनीय लोग आपसे नाराज न हो. परिवार का माहौल धार्मिक रखते हुए कुछ समय पूजा-पाठ के लिए  निकालना लाभकारी होगा. सेहत में पौष्टिक आहार को महत्व दें और बदहजमी पैदा करने वाले खानपान से परहेज रखें.

वृश्चिक – इस राशि के लोगों को इधर-उधर की बातों की जगह अपना सारा फोकस कार्य पर रखना चाहिए, जिससे काम में गलती की गुंजाइश कम रहें. युवाओं के भीतर काफी ऊर्जा रहेगी इसे सही गति में प्रयोग करते हुए मैनेजमेंट क्वालिटी को अच्छा बनाएं. ससुराल पक्ष से तालमेल बनाकर चलें, ध्यान रखें जीवनसाथी से मतभेद में राहत मिलने की संभावना है. सेहत में नसों में खिंचाव व पीठ के दर्द को लेकर सचेत रहना होगा, अधिक देर तक बैठ कर कार्य करते हैं तो योगाभ्यास करना न भूले.

धनु – धनु राशि के लोगों की आज के दिन परफॉर्मेंस जबरदस्त रहने वाली है, जिससे सहकर्मियों के साथ उच्च अधिकारी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा, कार्यों को करने में आपकी रुचि बढ़ेगी. शाम तक परिवार के संग समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, जिसमें घर में पूजा पाठ आदि की प्लानिंग कर सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से थोड़ा गंभीरता दिखाने की जरूरत है. बीमार व्यक्तियों को दवा या दिनचर्या में किसी भी तरीके की लापरवाही नहीं रखनी चाहिए.

मकर – इस राशि के सरकारी दफ्तर में कार्यरत लोगों के रुके हुए काम पूरे होने की संभावना लग रही है. युवा वर्ग अभी तक जिस भी समस्याओं से जूझ रहे थे, आज उनका अंत होते दिखाई दे रहा है. घर से नए सदस्य के जुड़ने की सूचना या संकेत मिल सकते हैं, जो घर की खुशियों के लिए एक अच्छा सूचक है. सेहत की बात करें तो नियमित रूप से व्यायाम प्राणायाम एवं पौष्टिक आहार लेने से आपको लाभ भी होगा.

कुंभ – कुंभ राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्यों को लेकर अधिक परेशान व घबराना नहीं है, धैर्य रखें कार्य स्वत: ही होते चले जाएंगे. युवा वर्ग मन आ रहे विचारों को शोर्ट भी करते रहें अनावश्यक चिंता और बातें नकारात्मकता स्थिति को भूलने नहीं देगी. अपनी बातों को घरवालों के समक्ष स्पष्टता के साथ प्रस्तुत करें, क्योंकि आपकी बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है. स्वास्थ्य को उत्तम रखने के लिए मन को शांत और हंसी ठिठोली करते रहना चाहिए.

Horoscope Today 31 October 2023 मीन – इस राशि के कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को मुश्किल कार्यों में बॉस और वरिष्ठ लोगों का सानिध्य मिलेगा. युवा वर्ग की बात करें तो उन्हें धर्म-कर्म पर ध्यान देना है क्योंकि वर्तमान समय में धार्मिक कर्म ही विघ्नों को हरने वाले होंगे. यदि घर को संभालने की कमान आपके हाथ में है तो निर्णय थोपने के बजाय आम राय बनाने की आदत डालें. सेहत संबंधित मामलों में जिन लोगों को लीवर से संबंधित परेशानियां है, वह आज पहले से अधिक कुछ बढ़ सकती है.

 

Related Articles

Back to top button