खेल

आखिरी मैच से पहले भारत सेमीफाइनल पहुंचा

T20 World cup 2022:ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को खेले गए पहले मैच में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया। नीदरलैंड की जीत से ग्रुप-2 के समीकरण बदल गए। भारत सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गया है। जबकि दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

टी20 वर्ल्ड कप का सबसे ताजा और अगर सबसे बड़ा उलटफेर आज (6 नवंबर) ही देखने को मिला. नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 13 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट से बाहर किया. इस मैच में नीदरलैंड्स की जीत का फायदा भारत को मिला जिसने एक मैच बाकी रहते ही सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया.

Read more:Virat Kohli के जन्मदिन पर इस खास अंदाज में चाहने वालों ने किया Wish

पाकिस्तान की टीम भी इस टूर्नामेंट में उलटफेर का शिकार हो चुकी है. पर्थ के मैदान पर पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में फैंस को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला था. टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया था. इस मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हराया था. ये मैच क्वालीफाइंग राउंड में खेला गया था.T20 World cup T20 World cup

टी20 वर्ल्ड कप की दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज के लिए भी ये टूर्नामेंट काफी खराब रहा. उन्हें स्कॉटलैंड जैसी टीम के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था.

वेस्टइंडीज की टीम स्कॉटलैंड के बाद आयरलैंड के खिलाफ भी उलटफेर का शिकार हुई थी. आयरलैंड के खिलाफ उन्हें क्वालीफाइंग राउंड में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के बाद ही वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हुई थी.

T20 World cup 2022 आयरलैंड बड़ी टीमों को उलटफेर का शिकार बनाने में सबसे आगे है. सुपर 12 के एक मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को भी आयरलैंड के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा. बारिश से बाधित इस मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था.

 

Related Articles

Back to top button