आखिरी गेंद पर जीती गुजरात,राशिद खान ने लगातार 2 छक्के लगाकर टीम को दिलाई रोमांचक जीत

गुजरात ने हैदराबाद को IPL के 40वें मैच में पांच विकेट से मात दे दी है। आखिरी ओवर में GT को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे। राशिद और तेवतिया ने ओवर में चार छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी। राशिद ने 11 गेंद में 33 रन और तेवतिया के बल्ले से 21 गेंद में 40 रन निकले।
उमरान का कमाल
गुजरात का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा। उनके ऑफ स्टंप को उमरान मलिक ने उखाड़कर फेंक दिया। उमरान जब दूसरा ओवर करने आए तो हार्दिक को भी पवेलियन भेज दिया। उमरान ने पटकी हुई गेंद पर हार्दिक पुल करना चाहते थे, लेकिन बल्ले ने मोटा ऊपरी किनारा लिया और येन्सन ने शानदार कैच पकड़ लिया। हार्दिक ने 10 और शुभमन ने 22 रन बनाए।
वहीं, मैच में पूरी तरह से सेट हो चुके ऋद्धिमान साहा को जम्मू के इस धाकड़ गेंदबाज ने खतरनाक यॉर्कर से क्लीन बोल्ड कर दिया। उमरान यहीं नहीं रूके उन्होंने डेविड मिलर और अभिनव को क्लीन बोल्ड कर पांच विकेट अपने नाम किए।
मैच के मोमेंट्स
काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे ऋद्धिमान साह का बल्ला हैदराबाद के खिलाफ गरजा। उन्होंने IPL में 9वां अर्धशतक जड़ा। साहा ने सिर्फ 38 गेंद में 68 रन बना दिए। उनके बल्ले से 11 चौका और 1 छक्का निकला। उनका स्ट्राइक रेट 178.94 का था।
शशांक की शानदार बल्लेबाजी
IPL 2022 में पहली बार खेल रहे शशांक सिंह ने गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में हैट्रिक छक्का लगाया। उन्होंने येन्सन के साथ मिलकर लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में 25 रन बना दिए। मैच में उनके बल्ले से 6 गेंद में 25 रन निकले। उन्होंने 3 छक्का और 1 चौका लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 416.66 का था।
21 साल के अभिषेक का धमाल
मैच में SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने IPL में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 42 गेंद में 65 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 छक्के और 2 चौके निकले। उनका स्ट्राइक रेट 154.76 का था। उन्होंने राशिद खान को मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाकर अपना पचासा पूरा किया।
अभिषेक को अल्जारी जोसेफ ने बोल्ड किया। वहीं, राशिद खान की अभिषेक ने जमकर क्लास लगाई। मैच में राशिद ने 4 ओवर में 45 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।
मार्करम का पराक्रम
मैच में एडेन मार्करम ने 40 गेंद में 56 रन की शानदार पारी खेली। उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकेल। उनका स्ट्राइक रेट 140 का था। मार्करम का IPL में ये चौथा अर्धशतक है। केन विलियमसन के आउट होने के बाद मार्करम बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ हैदराबाद की पारी को संभाला।
साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज को गुजरात की युवा सनसनी यश दयाल ने आउट किया।
हैदराबाद ने गुजरात को दिया 196 रनों का टारगेट
अभिषेक शर्मा (65) और एडेन मार्करम (56) की धुआंधार पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को 196 रनों का लक्ष्य दिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए थे. हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा और एडेन मार्करम ने 61 गेंदों में 96 रनों की शानदार साझेदारी की थी. गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल ने एक-एक विकेट लिए.
सस्ते में लौटे थे विलियमसन और राहुल त्रिपाठी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 53 रन बनाए थे. इस दौरान, मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाज कप्तान केन विलियमसन (5) और राहुल त्रिपाठी (16) को चलता किया. इसके बाद, अभिषेक शर्मा और एडेन मार्करम ने पारी को आगे बढ़ाया.
फिर मार्करम ने छक्कों की बारिश की
इस बीच अभिषेक शर्मा और एडेन मार्करम ने छक्कों की बारिश कर 12 ओवरों में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया और अभिषेक ने 33 गेंदों में सीजन का दूसरा अर्धशतक लगाया. दूसरे छोर पर गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण को मार्करम मुंहतोड़ जवाब रहे थे. मार्करम हर शॉट गेंद को पुल के माध्यम से छक्के में तब्दील कर रहे थे, जिससे 15 ओवर के बाद हैदराबाद ने दो विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए थे.
16वें ओवर में बोल्ड हो गए अभिषेक शर्मा
लेकिन 16वें ओवर में अल्जारी जोसेफ की गेंद पर अभिषेक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 65 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके साथ ही उनके और मार्करम के बीच 61 गेंदों में 96 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया. पांचवें स्थान पर आए निकोलस पूरन (3) भी शमी के शिकार बने. इसके बाद मार्करम भी अर्धशतक लगाकर दयाल की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 40 गेंदों में 56 रन बनाए. वॉशिंगटन सुंदर (3) बदकिस्मत रहे और रन आउट हो गए.


