आंदोलनकारियों ने फूंका विधायक और पूर्व मंत्री का घर,जानें क्यों उग्र हुआ लोग

Maratha Reservation Protest: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग कर रहे आन्दोलनकारियों का प्रदर्शन अब उग्र होते जा रहा है। आन्दोलनकारियों ने आज सोमवार शाम को बीड शहर में एनसीपी कार्यालय में आग लगा दी। जिसके बाद एनसीपी कार्यालय धू-धूकर जलने लगा। वहीं आन्दोलनकारियों ने गुस्से में आकार एनसीपी के विधायक संदीप क्षीरसागर और राज्य के पूर्व मंत्री जय क्षीरसागर के आवास को भी आग के हवाले कर दिया। वहीं इससे पहले आन्दोलनकारियों ने एनसीपी के विधायक प्रकाश सोलंके का घर और दफ्तर जला दिया है। प्रकाश सोलंके अजित पवार गुट के विधायक हैं।
Read more: Raigarh News: 10 साल से फरार स्थायी वारंटी को सीहोर (मध्यप्रदेश) से पकड़ लाई जूटमिल पुलिस
सरकार का रुख नहीं है साफ
Maratha Reservation Protest: दरअसल महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के बारे में राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा अपना रुख साफ नहीं कर रहे हैं। जिससे आन्दोलनकारी काफी नाराज है और उनके घरों मे घुसकर आग रहे है। क्योंकि चार दिन अनशन के बाद भी सरकार इस बारे में कोई रुख साफ नहीं कर रही है कि मराठा आरक्षण लागू किया जायेगा या नहीं। जिससे नाराज होकर मराठाओं ने गांव-गांव आंदोलन शुरू कर दिए हैं। हालांकि कुछ नेता मराठा आरक्षण के हक में हैं और वे चाहते हैं कि मराठा आरक्षण जल्द से जल्द लागू किया जाए। मराठा आरक्षण को समर्थन देते हुए ही शिंदे गुट के सांसद हेमंत पाटिल के बाद आज बीजेपी के विधायक लक्ष्मण पवार ने अपने पड़ से इस्तीफा दे दिया।