अवैध शराब बिक्री की सूचना पर ईशानगर के दो ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी

Raigarh News : रायगढ़ । कल दिनांक 21.12.2023 को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ईशानगर में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री की सूचना पर एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर कोतवाली और साइबर सेल की टीम द्वारा जगतपुर, ईशानगर, ढिमरापुर, दिनदयाल कालोनी आसपास छापेमार कार्यवाही किया गया, इस दौरान टीआई कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा रहवासियों को अवैध शराब बिक्री की तत्काल सूचनाएं देने प्रेरित किया गया । वहीं अवैध शराब की मुखबिर सूचना पर संयक्त टीम द्वारा ईशानगर ढिमरापुर में *आरोपी अजेश कुमार मिंज पिता स्व0 पोलिकार मिंज उम्र 36 वर्ष निवासी ईशानगर ढिमरापुर रायगढ थाना कोतवाली* के कब्जे से *12 लीटर महुआ शराब और बिक्री रकम ₹380* के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
Raigarh News : ईशानगर पर एक अन्य कार्यवाही में कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी राजेन्द्र राम उरांव के घर पर छापेमारी कार्यवाही कर *आरोपी राजेन्द्र राम उरांव पिता स्व. कुबेर राम उरांव उम्र 44 वर्ष निवासी जगतपुर ईशानगर रायगढ थाना कोतवाली जिला रायगढ* के कब्जे से *8 लीटर महुआ शराब और शराब बिक्री रकम ₹530 की जप्ती* की गई है । साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा इस दौरान ईशानगर में अवैध रूप से शराब बनाए जाने के स्थान पर कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बनाने के लिए रखे करीब 3 क्विंटल महुआ पाश का नष्टीकरण किया गया है । सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, उप निरीक्षक मनीष कांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर यादव, प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, महिला प्रधान आरक्षक अरुण चौरसिया, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, संदीप मिश्रा, उत्तम सारथी, मनोज पटनायक, महिला आरक्षक परसीना टोप्पो तथा साइबर सेल के समस्त स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।