रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

अर्टिगा कार पर उड़ीसा से मध्य प्रदेश के छतरपुर अवैध गांजा ले जा रहे 2 गांजा तस्कर गिरफ्तार…..

Raigarh News रायगढ़  पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटले एवं एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक सीताराम ध्रुव द्वारा गांजा तस्करों पर पैनी नजर रखे हुए हैं । थाना प्रभारी द्वारा अवैध गांजे की तस्करी रोकने मुखबिरों के साथ अपने स्टाफ को सक्रिय कर सूचनाएं एकत्रित करने तैनात किया गया है । इसी क्रम में आज दिनांक 22/07/2022 के दोपहर ग्राम दनसरा वन विभाग बेरियर के पास सारंगढ़ पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर नाकेबंदी कर गांजा रेड कार्रवाई किया गया । पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार चिन्हित आर्टिका कार एमपी -20- सी.डी. 5947 को बरगढ़ उड़ीसा से आते समय रोका गया जिसको बारीकी से चेक करने पर गांजा तस्कर कार की डिक्की के नीचे खुफिया केबिननुमा बॉक्स बनाकर रखे थे जिसमें उनके द्वारा गांजा के पैकेट छिपाकर तस्करी किया जा रहा था ।

 

खरसिया के वार्ड नंबर 3 पर चौकी खरसिया पुलिस की जुआ रेड कार्यवाही…..

Raigarh News  पूछताछ में आरोपीगण अपना नाम (1) आशीष गोस्वामी पिता राजेंद्र गोस्वामी 33 वर्ष निवासी दूधनाथ कॉलोनी गायत्री मंदिर के पास संस्कार वाटिका थाना सिटी कोतवाली छतरपुर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश (2) लखन राकेसिया पिता जगदीश राकेसिया उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 32 संस्कार वाटिका के पीछे छतरपुर थाना छतरपुर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश बताये और गांजा को बरगढ़ ओडिसा से छतरपुर(MP) लेकर जाना बताया गया । आरोपियों के कब्जे से पैकेटों में लिपटा 50 किलो गांजा कीमती ₹5,00,000 एवं आर्टिका वाहन क्रमांक एमपी 20 सी.डी. 5947 कीमती ₹7,00,000 जुमला 12,00,000 रुपए की संपत्ति जप्त कर आरोपियों पर थाना सारंगढ़ में 20 (B) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक सीताराम ध्रुव के साथ गांजा रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव, आरक्षक राजेश राठिया, प्रमोद पटेल, जयराम साहू और जगजीवन खुंटे की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button