देश

अब हर हफ्ते मिलेगी सैलरी,लिया गया फैसला

RGHNEWS 6फरवरी2022: भारत के सबसे बड़ी बी-2-बी मार्केटप्लेस में से एक IndiaMART कंपनी ने अपने कर्मचारियों की फाइनेंशियल जरूरतों को देखते हुए यह ऐलान किया है। यहां कर्मचारियों को अब सैलरी के लिए महीने के आखिरी तारीख का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को हर हफ्ते सैलरी देने वाली नई पे पॉलिसी (Weekly Salary Pay Policy) लागू करने का ऐलान किया है। इससे कर्मचारियों के Financial Burden को कम करने में मदद मिलेगी और उन्हें बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलेगी।

IndiaMART ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है, “फ्लेक्सिबल वर्क कल्चर तैयार करने और हमारे कर्मचारियों की फाइनेंशियल वेलनेस को सुनिश्चित करने के लिए IndiaMart वीकली सैलरी के भुगतान की पॉलिसी अपनाने वाला भारत का पहला Organization बन गया है”

 

बता दें कि वीकली सैलरी पेमेंट को कर्मचारियों की वेलनेस को बढ़ावा देने वाला कदम बताया जाता है। इसे घंटों के हिसाब से काम करने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, हॉन्गकांग और यूएस में यह पहले से काफी कॉमन है। भारत में अब तक की सामान्य व्यवस्था के मुताबिक कर्मचारियों को महीने के आखिर में सैलरी मिलती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button