बिजनेस

अब रेलवे दे रहा ये सुविधाएं…जनरल टिकट पर सफर करने वालों की हुई मौज

Indian Railways General Ticket: अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे की तरफ से अब सामान्य श्रेणी में सफर करने वालों को खास सुविधा मिलेगी. बता दें गर्मियों के समय में सामान्य श्रेणी में सफर करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अब यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे को पत्र मिला है, जिसके बाद में रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. आइए आपको बताते हैं कि अब से यात्रियों को सामान्य श्रेणी में क्या सुविधाएं मिलेंगी.

गर्मियों के मौसम में मिलेंगी ये सुविधाएं
रेलवे बोर्ड ने गर्मियों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी रेलवे जोन को पत्र लिखकर सामान्य श्रेणी के डिब्बों में सभी मूलभूत सुविधाएं सनिश्चित करने का निर्देश दिया है. रेलवे बोर्ड का यह पत्र ट्रेनों के सामान्य श्रेणी के डिब्बों में यात्रियों की भारी भीड़ होने की तस्वीरें सोशल मीडिया मंचों पर आने के बाद जारी हुआ है.

रेलवे बोर्ड को लिखा है पत्र
रेलवे बोर्ड में सदस्य (परिचालन एवं व्यापार विकास) जया वर्मा सिन्हा की तरफ से लिखे गए इस पत्र में रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को ट्रेनों, खासकर साधारण डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है.

Read more: गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हुआ ‘मोदी का योग’

मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रहीं
सामान्य श्रेणी के डिब्बे सभी मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के अगले और पिछले छोर पर ही होते हैं. इस वजह से कई स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर उन्हें पीने के पानी एवं खानपान की दुकानों जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाती हैं.

खाना-पानी समेत मिलेंगे ये सुविधाएं
Indian Railways General Ticket सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को ट्रेनों के प्रत्येक ठहराव पर किफायती खाना, पेयजल और अनारक्षित डिब्बों के पास वेंडिंग ट्रॉली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सेवा गुणवत्ता में सुधार के लिए नियत स्टेशनों पर सामान्य श्रेणी के डिब्बों की सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button