देश
अब यहां कांपी धरती, महसूस हुए भूकंप के झटके..

Earthquake In Meghalaya: मेघालय में मंगलवार (28 फरवरी) की सुबह 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. इससे पहले आज की ही रात सुबह करीब 3 बजे पर मणिपुर में भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, मंगलवार तड़के मणिपुर के नोनी जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया. NCS ने ट्वीट करके बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.2 थी और यह 25 किलोमीटर अंदर गहराई में था.
भूकंप सिर्फ भारत के पूर्वोत्तर राज्य में ही नहीं आया. अफगानिस्तान में धरती हिलने की जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान में भी भूकंप आया है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार (28 फरवरी) को अफगानिस्तान में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. एनसीए के मुताबिक ताजिकिस्तान में मंगलवार सुबह करीब 5:32 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया.



