मनोरंजन

अब ओटीटी पर धूम मचाने आ रही Film kantara 24 नवंबर को अमेजन प्राइम पर होगी रिलीज

Kantara Realease on OTT:सप्तमी गौड़ा स्टारर फिल्म कांतारा को 2022 की बिगेस्ट हिट फिल्मों में शामिल किया जा रहा है. फिल्म की सफलता को देखते हुए अब इसे ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा. कांतारा को पहले सिर्फ कन्नड़ में रिलीज किया गया था, लेकिन दर्शकों के प्यार और फिल्म के हिट होने के बाद इसे हिंदी और कई दूसरी भाषाओं में भी रिलीज किया जा रहा है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. अब ओटीटी पर रिलीज को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है.

ओटीटी पर रिलीज होगी कांतारा
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने को लेकर चर्चा चल रही है. अब इसकी तारीख फाइनल कर दी गई है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो कांतारा को 24 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा. हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.

 

Read more:Drishyam 2 को मिली दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग

Kantara Realease on OTT:कांतारा एक लोककथा पर आधारित फिल्म है. फिल्म में एक छोटे से गांव में एक देवता को लेकर प्रचलित मान्यताएं दिखाई गई हैं. ये कहानी एक ऐसे राजा की है जो शांति की तलाश में दर-दर भटकता है. राजा को एक पत्थर में शांति मिलती है लेकिन उसके लिए एक शर्त रखी जाती है. कहानी में यहीं से कई ट्विस्ट आते हैं. ऑडियंस को कहानी काफी पसंद आई है. अब देखना होगा कि ओटीटी पर कांतारा को दर्शकों का कितना प्यार मिल पाता है.

Related Articles

Back to top button