देश

अब एक और सरकारी कंपनी का होगा निजीकरण

Concor:केंद्र सरकार जल्द ही एक सरकारी कंपनी का निजीकरण  करने जा रहे हैं. इसको लेकर प्लानिंग बन गई है. अगले साल की शुरुआत में सरकार इसके लिए बोलियां मंगवाई जाएंगी. सरकारी बैंकों और कई कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने के बाद में अब और कंपनी का प्राइवेटाइजेशन जल्द ही किया जाएगा.

कॉनकॉर के लिए सरकार आमंत्रित करेगी बोलियां
केंद्र सरकार कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) के निजीकरण के लिए अगले वर्ष जनवरी में शुरुआती बोलियां आमंत्रित कर सकती है.एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से भारतीय नौवहन निगम (SCI) की गैर-प्रमुख एवं भूमि परिसंपत्तियों को अलग करने की मंजूरी भी इस महीने मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद सरकार मार्च या अप्रैल में एससीआई के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित कर सकती है.

Read more:MP News:400 फीट गहरे बोरवेल में फंसे मासूम की हुई मौत, 84 घंटे बाद निकाला गया बच्चे का शव 

कॉनकॉर की रण्नीतिक बिक्री अगले वित्त वर्ष में पूरी होने का अनुमान है क्योंकि इस प्रक्रिया के पूरा होने में लगभग दस महीने का वक्त लगता है. अधिकारी ने बताया कि कॉनकॉर के लिए रुचि पत्र जनवरी तक लाने का प्रयास किया जाएगा.

मार्च में खत्म होने जा रहे चालू वित्त वर्ष में अब और कोई रणनीतिक हिस्सेदारी की बिक्री की उम्मीद नहीं है. ऐसे में 65,000 करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य को पाने के लिए सरकार छोटी हिस्सेदारी की बिक्री पर जोर दे सकती है.

Concor:अधिकारी ने कहा है कि हम लक्ष्य का पीछा नहीं कर रहे हैं, जहां भी मूल्य मिलता दिखेगा, वहां हम विनिवेश कर देंगे. उन्होंने बताया कि बीईएमएल एचएलएल लाइफकेयर  और एससीआई की रणनीतिक बिक्री के समापन की प्रक्रिया अगले वित्त वर्ष तक जारी रह सकती है.

Related Articles

Back to top button