रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

अपनी 9 साल की बच्ची के लालन-पालन के लिए दिव्यांग पहुंचा नगर कोतवाल के पास…

Raigarh News रायगढ़ : नगर कोतवाल मनीष नागर ने किया मानवता की मिसाल शहर में एक दिव्यांग को भटकते किसी शहर के राही ने उससे मुलाकात करके उसकी व्यथा सुनी सारी दुख भरी पीड़ा सुनने के बाद उस दिव्यांग को कहाँ की संस्कार धनी रायगढ़ में एक नगर में कोतवाल ऐसे है जो सदैव सबकी मद्त के लिए अग्रसर रहते है। आप शहर के कोतवाली थाना पहुँचो और नगर कोतवाल को अपनी सारी व्यथा से अवगत कराना और उस भले इन्शान की बात सुनकर किसी तरह दिव्यांग कोतवाली पहुँचा।

दिव्यांग अनिल दास महंत मिट्ठू मुड़ा बजरंग चौक वार्ड नंबर 36 जूटमिल का रहने वाला है उसने नगर कोतवाल को बताया कि 3 वर्ष पूर्व मुझे पैरालिसिस हो गया था एवं मेरी पत्नी मुझे छोड़ कर चली गई एवं मेरी एक 9 साल की बालिका है जो कि मेरी यथास्थिति के चलते मैं उसे अनाथ आश्रम में रखने के लिए बाध्य था मेरे पास आय किसी भी प्रकार का स्रोत नहीं, काम की तलाश में भटकते हुए मैं अचानक स्टेशन चौक के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति ने मुझे बताया कि आप मेरी मदद कर सकते हैं, इसलिए मैं थाना सिटी कोतवाली पहुंचा

Alos Read Raigarh News: कोतरारोड़ पुलिस अपराध दर्ज के 12 घंटे के भीतर गुम स्कूली छात्रा की दस्तयाब

Raigarh News  दिव्यांग ने कहा कि मैं एक छोटा सा अपने जीवन यापन के लिए गोमती खोलना चाहता हूं जिससे मेरा गुजर बसर हो सके एवं अनाथ आश्रम मेरी बच्ची के लालन-पालन कर उसे अच्छी शिक्षा दीक्षा दे सकूं, नगर कोतवाल ने तत्काल उसकी बातों को संज्ञान में लेते हुए अपनी टीम को दिव्यांग के जीवन यापन के सामान की व्यवस्था के लिए लगा दिया कुछ क्षण बाद सामान मिलने के बाद दिव्यांग ने नगर कोतवाल को दिल से धन्यवाद देते हुए भावुकता से नम आंखों से धन्यवाद ज्ञापित किया

Related Articles

Back to top button