*✍️अपनी सहेलियों के साथ स्कूल से घर जा रही छात्रा के साथ छेडखानी का मामला हुआ दर्ज आरोपी को भेजा गया जेल ✍️*
( RGH NEWS )आज दिनांक 29.11.19 को थाना भूपदेवपुर में 14 वर्षीय बालिका ने स्कूल से आते समय स्टेशनपारा भूपदेवपुर में रहने वाला *रोहित चौहान* द्वारा छेड़खाड करने की रिपोर्ट दर्ज करायी । रिपोर्ट बाद थाना प्रभारी भूपदेवपुर उत्तम कुमार साहू एवं स्टाफ द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाये जिसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
पीडिता बतायी कि दिनांक 28/11/2019 को शाम लगभग 4/00 बजे जब अपनी बहन एवं सहेलियों के साथ स्कूल से घर जा रही थी, रास्ते में रोहित चौहान अचानक मोटर सायकल में इसे पास आया और गंदे कमेंट कर हाथ पकड़कर खींचने लगा, जिसका विरोध करने पर रोहित चौहान अश्लील गालियां देने लगा । बालिका की बहन और सहेलियों ने भी आकर बीच बचाव किया । बालिका द्वारा घटना की जानकारी घर में परिजनों को देकर इस संबंध में थाना भूपदेवपुर में रोहित चौहान के विरूद्ध अप.क्र. 194/19 धारा 354, 294 भादवि0 एवं 8 पाक्सो एक्ट दर्ज कराया गया जिस पर भूपदेवपुर पुलिस द्वारा आरोपी *रोहित चौहान पिता मंगल चौहान 19 साल निवासी भूपदेवपुर स्टेशनपारा तिलाईपाली* को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।