Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
मनोरंजन

अथिया शेट्टी और केएल राहुल इस दिन लेंगे साथ फेरे

Bolywood latest:एक्टर सुनील शेट्टी की लाड़ली बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल अगले साल जनवरी 2023 में शादी करने जा रहे है। लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट करने के बाद अब फाइनली लव बर्ड्स शादी के बंधन में बांधने जा रहे है। इस बात की जानकारी खुद डैडी सुनील शेट्टी द्वारा पहले भी दें दी गई है। तो वही अब अथिया और केएल राहुल की शादी की डेट भी सामने आ गई है। जिसके अनुसार इनकी शादी अगले साल यानि की 2023 में 21 से 23 जनवरी के बीच होने जा रही है। जिसको लेकर कपल काफी खुश है

अथिया और केएल राहुल की सदी की तैयारियां हुई शुरू

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल के एक करीबी सूत्र ने बताया कि कपल दिसंबर के लास्ट से इंविटेशन कार्ड भेजना शुरू करेगा और और लोगों से 21 से 23 जनवरी तक अपनी तारीखों को ब्लॉक करने के लिए कहेगा. ऐसे में शादी में चंद दिन बचे हैं इसलिए तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अथिया शेट्टी की टीम से भी कॉन्टेक्ट किया गया था लेकिन उन्होंने इस पर कोई कमेंट करने से इंकार कर दिया।

Read more:मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्रीमती बफूलबाई, गोपालपुर द्वारा पट्टा न होने की शिकायत मिलने पर सरपंच को ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करने के निर्देश दिये 

Bolywood latest:अथिया और केएल राहुल की वेडिंग हल्दी, मेहंदी, संगीत के साथ बिग फैट साउथ इंडियन वेडिंग होगी। इसके साथ ही यह भी कहा आज रहा है कि अथिया- केएल राहुल की वेडिंग सुनील और माना शेट्टी के लैविश खंडाला होम ‘जहान’ में होगी। इस ग्रैंड वेडिंग की तैयारियों में परिवार और करीबी शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button