अजय देवगन की फिल्म Bholaa का दमदार टीजर हुआ रिलीज
Ajay film Bhola teaser Realease:अजय देवगन ने अपनी अगली फिल्म ‘भोला’ का टीज़र रिलीज़ कर दिया है. टीज़र में अजय देवगन को बेहद खतरनाक अवतार में दिखाया गया है. टीज़र बेहद सस्पेंस से भरा है. इसमें अजय देवगन के एक्शन की झलक तो मिली है, लेकिन कहानी किस तरह की होगी, इसका अंदाज़ा लगा पाना मुश्किल है. हालांकि टीजर काफी दमदार लग रहा है.
अजय देवगन इस फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं. इसमें एक बार फिर अजय के साथ तब्बू नज़र आने वाली हैं. ये नौवां मौका है जब दोनों सितारे किसी फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे. भोला साल 2019 में आई तमिल फिल्म कैती का हिंदी रिमेक है. कैती में अभिनेता कार्ती ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया था. दृश्यम की कामयाबी के बीच एक्टर ने ये टीज़र जारी किया है.
Read more:भारतीय क्रिकेटर की वाइफ ने राजनीती में रखा कदम
टीजर की शुरुआत एक अनाथालय से होती है. अनाथालय में एक बच्ची है, जिससे कोई मिलने आने वाला है. इसके बाद दिखाया गया है कि अजय देवगन को जेल से रिहा किया जा रहा है. बैकग्राउंड से आती आवाज़ के ज़रिए अजय देवगन फिल्म में किस तरह का किरदार निभा रहे हैं, उसे समझा जा सकता है. अजय को इसमें श्रीमद् भगवद् गीता पढ़ते देखा जा सकता है. उन्हें भस्म लगाते भी दिखाया गया है और आखिर में वो ज़बरदस्त एक्शन करते नज़र आ रहे हैं.
कब होगी रिलीज़?
Ajay film bhola teaser Realease:निर्देशन के साथ साथ इस फिल्म को अजय देवगन ने ही प्रोड्यूस भी किया है. फिल्म अगले साल 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये 3D में भी रिलीज़ की जाएगी. टीज़र शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा है, “कौन है वो…जिसको पता है, वो खुद लापता है.”
आपको बता दें कि अजय देवगन की हालिया रिलीज़ फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कारोबार कर रही है. फिल्म ने पहले चार दिनों में ही 76.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही 65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. इसके बाद सोमवार को भी इसने 11.87 करोड़ रुपये कमाए. अब इस फिल्म की नज़र 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने पर है.