अजय देवगन की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी Drishyam 2

Drishyam 2: दृश्यम 2 को रिलीज हुए 22 दिन हो गए हैं लेकिन फिल्म की कमाई अभी भी रूकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म अब तक 196 करोड़ कमा चुकी है और अब 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है। इसके साथ ही दृश्यम 2 अजय देवगन की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। दृश्यम 2 के आगे बस तान्हा जी और गोलमाल अगेन है। दृश्यम 2 ऐसी ही कमाई करती रही तो जल्द ही गोलमाल अगेन के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ देगी।
नई फिल्मों के रिलीज के बावजूद दृश्यम 2 की कमाई पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा है। फिल्म का कलेक्शन अब 200 करोड़ का आंकड़ा छूने से चंद दूरी पर है। दृश्यम 2 अजय देवगन के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है।
Read more:सरकार की तरफ से टैक्स रिफंड को लेकर जारी किए गए नए नियम
इससे पहले 2020 में आई फिल्म तान्हा जी द अनसंग वारियर ने 279.55 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। इसके बाद 2017 में आई उनकी फिल्म गोलमाल अगेन ने 205.69 करोड़ का कलेक्शन किया था
2022 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी
Drishyam 2:घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म भले ही 200 करोड़ के आंकड़े को अब तक न छू पाई हो लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 284.56 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म इस साल (2022) की सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्मों में तीसरे नंबर पर आ गई है। फिल्म के आगे अब ब्रह्मास्त्र (431 करोड़) और द कश्मीर फाइल्स (341 करोड़) है।