अगस्त महीने में लॉन्च होगी 6 दमदार कार, यहां देखें लिस्ट….

Upcoming Cars in August : अगस्त महीना ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए शानदार होने की उम्मीद के साथ आएगा। इस महीने में कई कंपनियां नई कारें लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। इस लिस्ट में टाटा, हुंडई, ऑडी, मर्सिडीज, वोल्वो जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। जहां टाटा मोटर्स अपनी पंच एसयूवी का सीएनजी अवतार लाने वाली है, जबकि हुंडई अपनी क्रेटा को नए अवतार में ला सकती है।
ये गाड़ियां होंगी लॉन्च
Tata Punch CNG
टाटा ने अगस्त महीने में पंच के CNG वैरिएंट की लॉन्चिंग की योजना बनाई है। इसकी डिलीवरी सितंबर महीने से शुरू होगी। टाटा पंच CNG का इंजन 1.2 लीटर नॅचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल से लैस होगा। यह CNG मोड में लगभग 73.5 पीएस का पावर प्रदान करेगा। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन होगा। इसमें अल्ट्रोज की तरह Twin सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा और सनरूफ का फीचर भी मिलेगा।
Hyundai Creta और Alcazar
Upcoming Cars in August 2023 : एक और महत्वपूर्ण लॉन्च हुंडई क्रेटा और अलकाजार के नए स्पेशल एडिशन होंगे। हुंडई क्रेटा को 2024 में मिड-लाइफ अपडेट मिलेगा, इससे पहले इसे नए स्पेशल एडिशन के रूप में भी लॉन्च किया जाएगा। इस एडिशन को ‘एडवेंचर एडिशन’ कहा जाएगा। इसमें इंटीरियर और एक्सटीरियर में छोटे-मोटे कॉस्मेटिक चेंजेस देखने को मिलेंगे। इसमें अद्यतित हॉर्सपावर और 48V स्टार्टर मोटर भी हो सकता है। इसी तरह, तीन-रो वाले हुंडई अलकाजार को भी अपडेट करके स्पेशल एडिशन भी मिलेगा।
Audi Q8 e-tron
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन भी बाजार में उपलब्ध हो गई है. इसकी कीमतों का एलान 18 अगस्त को किया जाएगा। इसमें दो बॉडी टाइप्स में उपलब्ध है। इसे रिवाइज्ड एक्सटीरियर के साथ लॉन्च किया गया है और इसके इंटीरियर में भी कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें 95 kWh और 114 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे 600 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी।
Mercedes Benz GLC
Upcoming Cars in August 2023 : अगस्त में मर्सिडीज-बेंज GLC लॉन्च होगी। यह नई जनरेशन की GLC होगी। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा। इसमें एक 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम होगा, जिससे इसका परफॉर्मेंस बेहतर होगा। इसमें से इंटीरियर और एक्सटीरियर भी देखने को मिल सकता है।
Read more रणवीर-आलिया की जोड़ी हुई हिट, फिल्म ने कमाए इतने करोड़…
Volvo C40 Recharge
Upcoming Cars in Augustअगस्त में वोल्वो भारत में C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करेगी। C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक व्हीकल XC40 रिचार्ज से काफी समानताएं रखता है। इसे CMA प्लेटफॉर्म पर आधारित किया गया है। इसमें एक ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप होगा जो 408 एचपी और 660 एनएम जनरेट करने में सक्षम होगा। 78 kWh बैटरी पैक एक चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी।



