अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी,इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

भोपाल: मध्यप्रदेश के कई जिलों में बीते दो दिनों से भारी बारिश जारी है। बारिश के कहर के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है। अति भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर पेड़ धराशायी हो गए हैं। वहीं कई इलाके जलमग्न भी हो गए है। इस स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
पुल से किराना कारोबारी ने उफनती नदी में लगाई छलांग,एसडीओपी और एसडीएम भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचीं
बता दे कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। उज्जैन संभाग के जिलों समेत राजगढ़ में अति भारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर संभाग के जिलों समेत विदिशा, रायसेन, सीहोर और भोपाल में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। बात करें चंबल, जबलपुर, सागर में भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।



