Finance news

अगले सप्ताह तय होगी बाजार की चाल, क्या बनेंगे कमाई के मौके?

 Share market : दोस्तों अगर आप सहारेमार्किट में invest करना चाहते है सबसे पहले उस कंपनी के बारे जानकारी ले ले |

अगले सप्ताह तय होगी बाजार की चाल, क्या बनेंगे कमाई के मौके?

एक्सपर्ट्स ने कहा कि आने वाले सप्ताह में एक्सपायरी और घरेलू संकेतों की कमी को देखते हुए, बाजार में कंसोलिडेशन और उतारचढ़ाव दिखने का अनुमान है। इसके साथ ही Jackson Hole Economic Symposium सहित वैश्विक संकेतों का भी बाजार पर असर दिख सकता है

इस साल मई में, अडानी ग्रुप (Adani Group) ने ऐलान किया था कि उसने 10.5 अरब डॉलर में होलसिम के भारतीय बिजनेस में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने का सौदा किया है

शेयर मार्किट19अगस्त को आखिरी वीक के साथ लगातार पाचवे वीक में तेजी रही।
पिछले हफ्ते बसे सेंसेक्स ने 60000 के लेबल को पार करके 183 नंबर तक पंहुचा। हलाकि लास्ट में 59646 पर जा कर बंद हुआ हुए निफ्टी 50 भी एक टाइमपे उप्पर चला गया था

एक्सपर्ट ने कहा की FMCG , infrastructure , energy and  reality me 1-1 फ़सदी से ज्यादा मजबूत था । वही बैंक लाल निसान पर बंद हुआ आने वाले सफ्ताह में घरेलु संकेतो को देखते हुए शेयर मार्किट में उतारचढ़ाव देखने को मिलेगा। और इसके अलावा Jackson Hole Economic Symposium के साथ वैश्विक संकेतो में अक्षर देखने को मिल सकता है |

us dollar इंडेक्स के अनुसार दुनिया की प्रमुख करेंसी की तुलना में उस डॉलर का आकलन किया जाता है। DXY में रिकवरी के बाद मार्किट के इंडेक्स पर नज़र रहेगी |us dollar पिछले एक महीने से 2.86 की बढ़त देखने को मिला और सितम्बर की पालिसी मीटिंग ब्याज दरों में 75 BPS की बढ़ोतरी की उम्मीद है Friday को 108.10 नंबर बढ़ने का उम्मीद है |

 Share market : FII इस महीने लगातार 18000 करोड़ खरीदारी की है , जबकि DII इन्वेस्टर का जोर प्रॉफिट में है और उन्होंने महीने में 6000 करोड़ रूपी से ज्यादा शेयर बेचे। इसीलिए बाजार की नजर FII ज्यादा है |

Short link 

Related Articles

Back to top button