मनोरंजन

अक्षय कुमार की फिल्में कपिल शर्मा की वजह से फ्लॉप हो रहीं

अक्षय कुमार की फिल्में कपिल शर्मा की वजह से फ्लॉप हो रहीं

अक्षय कुमार की फिल्में: द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट प्रोमो में अक्षय कुमार मजाकिया अंदाज में अपनी फ्लॉप फिल्मों के लिए कपिल शर्मा को जिम्मेदार बता रहे हैं।

2022 अक्षय कुमार के लिए ठीक नहीं रहा है। उनकी चौथी फिल्म ‘कठपुतली’ भले ही ओटीटी पर रिलीज हुई हो, लेकिन इस फिल्म को भी कुछ खास रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इससे पहले उनकी ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘रक्षा बंधन’ सिनेमाघरों में फ्लॉप हो गई है।

सीता रामम का चला जादू दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन

अक्षय कुमार की फिल्में : हाल ही में अक्षय कुमार अपनी फिल्म कठपुतली के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कपिल के लिए ऐसी बात कह दी, जिसके बाद सभी चौंक गए। कपिल शर्मा शो के पहले एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है। इस एपिसोड में कपिल शर्मा अक्षय कुमार से पूछते हैं कि ‘पाजी हर बर्थडे पर आप एक साल छोटे कैसे हो जाते हो? कपिल की इस बात से अक्षय चिढ़ जाते हैं और कहते हैं, ‘ये आदमी इतनी नजर लगाता है सब चीजों पे…मेरी फिल्मों पे, पैसों पे नजर डाल दी। अब फिल्में नहीं चल रहीं कोई।’ अक्षय कुमार ने यह बात मजाक में कही थी। इसीलिए उनकी बात सुनते ही कपिल शर्मा और ऑडियंस हंसने लगती हैं।

शो के नए प्रोमो में दिख रहा है कि अक्षय कुमार, रकुल प्रीत सिंह के साथ पहुंचे हैं। वहीं कपिल शर्मा, अक्षय कुमार से कहते हैं, ‘पाजी आप हर बर्थडे पर एक साल छोटे कैसे हो जाते हो?’ इस पर अक्षय कुमार मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘ये आदमी मेरी हर चीज पर अपनी इतनी नजर लगता है सब चीजों पर… देखो मेरी फिल्मों पे, पैसों पे नजर डाल दी। अब फिल्में ही नहीं चल रहीं कोई।’ ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं।

shortlist

Related Articles

Back to top button