छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

अकलतरा में 8 बोगियां पटरी से उतरी, कई यात्री ट्रेनों को आउटर में रोका गया

Goods train derailed in Janjgir बिलासपुर: एक तरफ जहां रायपुर और बिलासपुर रेल मंडल में सवारी गाड़ियों का संचालन पटरी से उतरी हुई हैं तो वही बिलासपुर रेल मंडल में जांजगीर के अकलतरा के पास एक मालगाड़ी डिरेल हो गई।  मालगाड़ी के बेपटरी होने से मुंबई-हावड़ा मार्ग पर रेल यातायात ठप्प हैं, जिसे बहाल करने में रेल विभाग जुटा हुआ हैं। इस दुर्घटना की वजह से कई गाड़ियों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा हैं।

Read more:;OMG 2 का नया गाना ‘हर हर महादेव’ रिलीज…

बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में कई ट्रेने रद्द

Goods train derailed in Janjgir इस घटना के अलावा दूसरी तरफ थर्ड लाइन कनेक्टिविटी के चलते इन दिनों ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला लगाता जारी है। दरअसल, बिलासपुर–नागपुर सेक्शन में इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग किया जाएगा, जिसके चलते इन आठ ट्रेनों को रद्द किया गया है। यहां देखें रद्द हुई ट्रेनों की सूची-

  • दिनांक 28 जुलाई, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 28 जुलाई, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • दिनांक 28 जुलाई, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • दिनांक 29 जुलाई, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • दिनांक 28 जुलाई, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • दिनांक 29 जुलाई, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • दिनांक 28 जुलाई, 2023 को अंतागढ़ से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

Related Articles

Back to top button