देश

अंबानी परिवार को धमकी देने वाला शख्स बिहार से गिरफ्तार

Ambani Family News: मुंबई पुलिस ने अंबानी परिवार को धमकी भरे कॉल के मामले में बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. टीम आरोपी के साथ मुंबई लौट रही है. आगे की जांच जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस के एक दल ने दरभंगा जिले से बुधवार आधी रात को बिहार पुलिस की मदद से संदिग्ध को पकड़ा.

आरआईएल प्रवक्ता ने कहा, ‘बुधवार को 12.45 बजे और फिर शाम 5.04 बजे सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के कॉल सेंटर पर एक कॉल आया जिसमें अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई और मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की जान लेने की धमकी दी गई.’

आरआईएल प्रवक्ता के मुताबिक, ‘फोन करने वाले शख्स ने एंटीलिया को उड़ाने की भी धमकी दी. एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई है और हम पुलिस को उनकी जांच में सभी आवश्यक विवरण प्रदान कर रहे हैं.’

Read more:Petrol-Diesel Hike: छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम

गौरतलब है कि इस साल अगस्त में एक जौहरी को अस्पताल में फोन करने और उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की कथित धमकी देने के बाद गिरफ्तार किया गया था.

Ambani Family News: फरवरी 2021 में अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास ‘एंटीलिया’ के पास विस्फोटकों से लदी एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) मिली थी. बाद में घटना के सिलसिले में तत्कालीन पुलिस अधिकारी सचिन वाजे समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Related Articles

Back to top button