‘अंगूरी भाभी’ बनकर फैंस के दिलों पर किया राज साल बाद TV पर लौटकर आई

‘अंगूरी भाभी’ बनकर फैंस के दिलों पर किया राज साल बाद TV पर लौटकर आई
‘अंगूरी भाभी’ बनकर फैंस: बिग बॉस के बाद शिल्पा शिंदे ने टीवी से दूरी बना ली थी. फैंस लंबे समय से शिल्पा के टीवी पर कमबैक का इंतजार कर रहे थे और लीजिए शिल्पा ने अपने फैंस की इस
शिल्पा शिंदे ने झलक दिखला जा 10 के ग्रैंड प्रीमियर पर माधुरी दीक्षित के ‘घाघरा’ सॉन्ग पर शानदार परफॉर्मेंस दी. सभी जजेस ने शिल्पा की खूब तारीफ की और उन्हें शो में और बेहतर करने की सलाह भी दी.
राजू की देखरेख की जिम्मेदारी, हालत स्थिर यूपी सरकार ने रेजिडेंट कमिश्नर को सौंपी
‘अंगूरी भाभी’ बनकर फैंस : शिल्पा शिंदे ने ‘भाबीजी घर पर हैं’ को काफी पहले अलविदा कह दिया था. लेकिन उनके किरदार, एक्टिंग और एक्सप्रेशंस को आज भी लोग याद करते हैं. शिल्पा शिंदे को कई लोग तो आज भी अंगूरी भाभी के नाम से जानते हैं.
शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 में अपनी दमदार शख्सियत और हाजिर जवाबी से हर किसी को अपना कायल कर दिया था. शिल्पा के खुशमिज़ाज अंदाज और इंटेलीजेंस ने सलमान खान को भी उनका फैन बना दिया था. बिग बॉस सीजन 11 में सलमान खान कई बार शिल्पा शिंदे को डिफेंड करते नजर आते थे.



