RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। जूट मिल चौकी प्रभारी अमित शुक्ला लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई कर रहे हैं और एक बार फिर से मिडमिडा बाजार के पास अवैध शराब की बिक्री का लोकेशन मिलने पर टीआई अमित शुक्ला ने अपने गश्ती दल को रेड करने का निर्देश किया। जिस पर जूटमिल थाने की टीम ने आरोपी चेतराम पटेल 23 वर्ष को धर दबोचा। जिसके पास से एक जेरीकिन में 11 लीटर अवैध महुआ शराब को बरामद कर जप्त किया गया। जप्त अवैध शराब की कीमत ₹1650 बताई जा रही है।