*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग:- T I आशीष वासनिक अब संभालेंगे सरायपाली थाना,SP ने जारी किया आदेश….!!!*
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद पुलिस विभाग में एक बार फिर तबादला आदेश जारी किया है। महासमुंद एसपी दिव्यांग पटेल ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से ये तबादला किया है। जिले में 6 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया गया है। इनमें 3 इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर और एक सहायक उप निरीक्षक शामिल हैं। एसपी द्वारा जारी तबादला आदेश में टीआई आशीष वासनिक को सरायपाली थाने का कमान सौंपा गया है। बता दें कि आशीष वासनिक महासमुंद सरायपाली से लगे रायगढ़ जिले के सरिया व सारंगढ़ में अपनी सेवा पहले भी दे चुके हैं। सारंगढ़ से सरायपाली सीमा लगा हुआ है। ऐसे में वे इस क्षेत्र से भली भांति वाकिफ है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने सरायपाली थाना प्रभारी वीणा यादव को बागबाहरा थाना प्रभारी बनाया गया है। रक्षित केंद्र में पदस्थ टीआई गोपाल ध्रुर्वे को तेंदुकोना थाने की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि तेंदुकोना थाने की कमान संभाल रहे सब इंस्पेक्टर हर्ष कुमार को सिरपुर चौकी प्रभारी, बागबहरा थाने में पदस्थ एसआई स्वराज त्रिपाठी को थाना सरायपाली भेजा गया है। जबकि सिरपुर चौकी प्रभारी एएसआई नागेंद्र दुबे को यातायात शाखा महासमुंद पदस्थ किया गया है।