रायगढ़
*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग:- छत्तीसगढ़ में थमी कोरोना की रफ्तार, आज मिले बस इतने मरीज, देखिए जिलेवार आंकड़े…*
RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायपुर में आज सिर्फ 76 नये मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में ये सबसे कम मरीजों की संख्या है। प्रदेश में आज 89 मरीज कोरोना से जंग जीते भी हैं। वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 1721 रह गये हैं।
बस्तर एकमात्र जिला है, जहां सबसे ज्यादा 19 मरीज मिले हैं। बाकी जिलों में 10 से कम मरीज आये हैं। 9 जिलों में आज एक भी मरीज नहीं मिले हैं, वहीं 7 जिलों में सिर्फ 1-1 मरीज मिले हैं। रायपुर में आज सिर्फ 3, बिलासपुर में 7, रायगढ़ में 4 मरीज मिले हैं।