*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग सेवा का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका….83 पदों पर इंजीनियरों की भर्ती का विज्ञापन जारी…*
रायपुर । छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग सेवा का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका है। छत्तीसगढ़ में 83 पदों पर इंजीनियरों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया गयाहै। इरीगेशन विभाग के लिए असिस्टेंट इंजीनियर विद्युत एवं यांत्रिकी व असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के लिए ये विज्ञापन जारी किये गये हैं। कुल 83 पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग ने विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है।इरीगेशन डिपार्टमेंट में खाली पदों का मामला पिछले दिनों विधानसभा में भी उठा था, जिसके जवाब में मंत्री रविंद्र चौबे ने विधानसभा में ही कहा था कि जल्द ही विभाग की तरफ से रिक्त पड़े खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। सहायक अभियंता यांत्रिकी के कुल 3 पद हैं, जबकि सहायक अभियंता सिविल के 80 पद हैं। हालांकि पदों की संख्या बाद में घटायी और बढ़ायी भी जा सकती है।अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल, यांत्रिकी या विद्युत अभियंत्रिकी में स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष की उपाधि लेनी जरूरी होगी। अभ्यर्ती की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिये। छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी व मूल निवासी के लिए उम्र सीमा 40 साल की होगी।